कला का अनूठा उत्सव, 300 से अधिक कृतियों से सजी आईसीए आर्ट गैलरी

कला का अनूठा उत्सव, 300 से अधिक कृतियों से सजी आईसीए आर्ट गैलरी

Ananya soch: ICA art gallery news

अनन्य सोच। कला और सृजनात्मकता का रंगीन संगम तब देखने को मिला जब आईसीए आर्ट गैलरी ने अपने भव्य ग्रुप एग्ज़ीबिशन ‘1 x 1’ का आयोजन किया. यह प्रदर्शनी अपनी विशेषता के लिए चर्चित रही, क्योंकि इसमें देशभर के 44 नामचीन कलाकारों ने एक साथ अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति को 12 x 12 इंच के कैनवास पर उकेरा. करीब 300 से अधिक कलाकृतियों के इस प्रदर्शन में दर्शकों को मानो एक रंग-बिरंगा इंद्रधनुष दिखाई दिया. 

प्रदर्शनी का उद्घाटन आर्ट प्रशंसक सुधीर कासलीवाल, दुष्यंत सिंह नायला, विजेंद्र बंसल और आर्टिस्ट विनय शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, रांची, लखनऊ, हैदराबाद और जयपुर सहित कई शहरों के कलाकार मौजूद रहे. इनमें विद्या सागर उपाध्याय, विनय शर्मा, मीनू श्रीवास्तव, श्वेत गोयल, शीतल चैतलंग्या, रवि ठाकुर, श्यामल मुखर्जी, चंदना भट्टाचार्जी और भास्कर राव बोट्चा जैसे देश के चर्चित नाम भी शामिल रहे. 

इस प्रदर्शनी में विविध विषयों को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रकृति, नारीवाद, शहरी जीवन, सामाजिक संदेश, अध्यात्म और वाइल्डलाइफ़ जैसे थीम विशेष आकर्षण का केंद्र बने. कलाकारों ने अपनी कल्पनाशीलता को कैनवास, कपड़े और विभिन्न पेपर्स पर अलग-अलग शैलियों में उकेरा, जिससे कला की विविधता दर्शकों को नई दृष्टि प्रदान करती नज़र आई. प्रदर्शनी के क्यूरेटर हेम राणा और अमित शर्मा ने इसकी संकल्पना को विशेष रूप से इस तरह गढ़ा कि हर रचना अपनी विशिष्ट पहचान बनाए. 

आईसीए आर्ट गैलरी के अभिनव बंसल ने बताया कि “इस प्रदर्शनी का उद्देश्य जयपुर के कला-प्रेमियों को एक ही स्थान पर विभिन्न शैलियों और विचारों का अद्भुत संगम दिखाना है. यह न सिर्फ दर्शकों बल्कि आर्ट स्टूडेंट्स के लिए भी सीखने का महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे देशभर के प्रतिष्ठित कलाकारों के कार्य को करीब से समझ सकते हैं.”

‘1 x 1’ वास्तव में **कल्पनाशीलता, धरोहर और समकालीन कला का उत्सव है, जो कला-प्रेमियों, कलेक्टर्स और जानकारों के लिए लंबे समय तक यादगार अनुभव बनकर रहेगा.