नीट यूजी रिजल्ट जारी:तमिलनाडु के प्रभंजन और आंध्र के बोरा वरुण टॉपर
प्रभंजन और बोरा वरुण दोनों के 99.99 पर्सेंटाइल
अनन्य सोच। देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली the national testing agency- NTA की नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट NEET नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉपर्स रहे हैं। दोनों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। पिछले कुछ वर्षों में नीट यूजी परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि हुई है। 2019 में 1410755 से बढ़कर 2020 में 1366945 छात्र, 2021 में 1544273 और फिर 2022 की परीक्षा में 1764571 हो गए। इस साल, कुल 2087462 छात्रों ने नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।