राजस्थान प्राइड फैशन वीक का हुआ फर्स्ट लुक लांच
अनन्य सोच, जयपुर। जयपुर के एल्डोराडो क्लब में राजस्थान प्राइड फैशन वीक के दूसरे सीजन का फर्स्ट लुक किया गया, जिसमें दिल्ली मुंबई और जयपुर के प्रोफेशनल मॉडल्स रीनल न्याति, आमिरा ग्रोवर, प्रांजलि मीणा, मन्नत, आकांशा तिवारी, सोनाली शाही, यश्वी सोनी और सैम मीणा ने ज्वेलरी डिज़ाइनर प्रतिमा भंडारी (शुभ सिल्वर) के लेटेस्ट ज्वेलरी को प्रेजेंट किया। शो की आर्गेनाइजर पूजा मक्क्ड़ ने बताया कि फैशन वीक का आयोजन ३० जुलाई को जयपुर के ग्रैंड उनियारा होटल में होगा, जिसमें देश भर से १६ से ज्यादा फैशन डिज़ाइनर और ज्वेलरी डिज़ाइनर अपना लेटेस्ट कलेक्शन ४० प्रोफेशनल मॉडल्स के रैंप पर शोकेस करेंगे। शो डायरेक्टर मनोज सोनी के डायरेक्शन में होने वाले इस फैशन वीक में सभी प्रोफेशनल मॉडल्स दिल्ली और मुंबई से होंगे साथ में जयपुर के कुछ टैलेंटेड मॉडल्स भी हिस्सा होंगे। कार्यक्रम को वंशिका वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।