ई-रिक्शा प्रशिक्षण शुरु

ई-रिक्शा प्रशिक्षण शुरु

अनन्य सोच, जयपुर। एसके फाउंडेशन के साथ फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने सोमवार को लालचंद पुरा झोटवाड़ा में ई-रिक्शा प्रशिक्षण का पहला बैच शुरू किया। प्रशिक्षण की अवधि 30 दिनों (90 घंटे) के लिए है। पहले बैच में 17 लड़कियों का नामांकन हो चुका है। उन्हें इलेक्ट्रिक वाहन के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण प्रक्रिया में सहायता दी जाएगी। नपुर चैप्टर की चेयरपर्सन नेहा ढड्डा ने बताया कि हम ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज बनवाने में इन गर्ल्स की मदद करेंगे। हम उन्हें स्कूल, अस्पताल और कारखानों जैसे भिन्न आजीविका विकल्पों से भी जोड़ेंगे। दो माह में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व चेयरपर्सन श्वेता चोपड़ा और बिन्नी कक्कड़, निधि तोशनीवाल, श्रद्धा, शरद, शिवाली और शालिनी सेठिया मौजूद थे।