Femina Miss India World 2023 Nandini Gupta: फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता ने लॉन्च किया जेजेएस का पोस्टर

अर्चना बैराठी।

Femina Miss India World 2023 Nandini Gupta: फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता ने लॉन्च किया जेजेएस का पोस्टर

Ananya soch: Femina Miss India World 2023 Nandini Gupta

अनन्य सोच। Femina Miss India World 2023 Nandini Gupta: जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस 24) (Jaipur Jewellery Show-JJS 24) का थीम Femina Miss India World 2023 नंदिनी गुप्ता ने रामबाग पैलेस में लॉन्च किया. इस दौरान जेजेएस रूबी प्रमोशन ग्रुप का भी शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में जेजेएस की आयोजन समिति के साथ-साथ कई अन्य प्रसिद्ध ज्वैलर्स भी मौजूद थे. इस अवसर पर नंदिनी गुप्ता ने कहा कि राजस्थान अपनी मेहमाननवाजी, स्वादिष्ट भोजन और खूबसूरत ज्वैलरी के लिए प्रसिद्ध है. जेजेएस आभूषण एवं रत्न समुदाय को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और जयपुर के आभूषणों को विश्व भर में पहचान मिलना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जेजेएस राज्य की समृद्ध आभूषण विरासत को संरक्षित रखने के लिए अपने प्रयासों के लिए मशहूर है. इस अवसर पर जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस वर्ष जेजेएस की थीम 'रूबी' है. उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्षों में जेजेएस ने एग्जीबिटर्स, विजिटर्स और प्रमोशन पार्टनर्स आदि के सहयोग से उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है. इस वर्ष जेजेएस और भी विशाल और बेहतर होगा. 

जेजेएस के ऑनेनरी सेक्रेटरी राजीव जैन ने कहा कि यह शो 2004 में 67 बूथों के साथ शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक इसमें 1128 बूथ हो चुके हैं, जिनमें से 211 अभी भी प्रतीक्षा में हैं. मार्केटिंग और प्रमोशन के अतिरिक्त, इस आयोजन के दौरान रूबी से संबंधित चुनौतियों जैसे कटिंग, पॉलिशिंग, ट्रीटमेंट और सर्टिफिकेशन आदि पर भी थीम प्रमोशन के दौरान विचार किया जाएगा. जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) में नए ज्वैलरी डिजाइनरों, आर्टीजंस और शिल्पकारों के कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा. 

जेमफील्ड्स इंडिया के निदेशक गोपाल कुमार ने विश्व के सबसे बड़े रूबी उत्पादक देश मोजाम्बिक का उदाहरण देते हुए, विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक की सामाजिक स्थिति को ऊपर उठाने में उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए ट्रेड प्रतिभागियों और बिजनेस एसोसिएट्स की सराहना की. उन्होंने यह भी बताया कि जेमफील्ड्स एक दशक से अधिक समय से जेजेएस के साथ जुड़ा है और इस यात्रा को आगे भी जारी रखने के लिए तत्पर है. 

कार्यक्रम का संचालन जेजेएस के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता अजय काला ने किया. उन्होंने कहा कि जेजेएस देश में नंबर 1 बी2सी और नंबर 2 बी2बी शो बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि जेजेएस डिसेम्बर शो में व्यापार बढ़ाने के नए आयाम देखने को मिलेंगे.