Community of Dreamers of Jaipur: जयपुर के 'कम्यूनिटी ऑफ ड्रीमर्स' की अनोखी पहल

Community of Dreamers of Jaipur: आर्टीजंस, शिल्पकारों, उद्यमियों और लघु व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए एक मंच - करीब 24 स्थानीय ब्रांड्स, एनजीओ, शिल्पकार और उद्यमी शोकेस करेंगे अपने प्रोडक्ट्स लघु व्यवसायों के विकास के साथ स्थानीय कला और शिल्प को मिलेगा प्रोत्साहन

Community of Dreamers of Jaipur: जयपुर के 'कम्यूनिटी ऑफ ड्रीमर्स' की अनोखी पहल

Ananya soch: Community of Dreamers of Jaipur

अनन्य सोच। Community of Dreamers of Jaipur: जयपुर के आर्टीजंस, शिल्पकारों, उद्यमियों और लघु व्यवसायों को अब एक ही छत के नीचे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ-साथ अपने व्यवसायों के विकास और बढ़ावा देने के लिए जयपुर के 'कम्यूनिटी ऑफ ड्रीमर्स' द्वारा एक मंच प्रदान किया जा रहा है. जयपुर के पीलवा गार्डन स्थित यह 'कम्यूनिटी ऑफ ड्रीमर्स- द शॉप' एक अनूठा कॉन्सेप्ट स्टोर है. इस स्टोर की घोषणा के लिए आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को 'कम्यूनिटी ऑफ ड्रीमर्स' की फाउंडर्स, कल्पना पीलवा और संध्या दिलीप और 'कम्यूनिटी ऑफ ड्रीमर्स के संरक्षक, सुधीर माथुर ने संबोधित किया. इस दौरान 'कम्यूनिटी ऑफ ड्रीमर्स- द शॉप' का पोस्टर भी लॉन्च किया गया.

फाउंडर्स, कल्पना पीलवा और संध्या दिलीप ने बताया कि इस स्टोर के पीछे का उद्देश्य छोटे उद्यमियों, व्यवसायों, एनजीओ (दिशा, उमंग आदि) और शिल्पकारों को एक गतिशील और सहायक वातावरण प्रदान करना है, जहां उनकी रचनात्मकता और व्यापार वृद्धि कर सकें और उन्हें न सिर्फ स्थानीय स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अवसर और पहचान मिल सके. 

इस कॉन्सेप्ट स्टोर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा मिशन स्थानीय प्रतिभाओं और छोटे उद्यमों को व्यावसायिक अवसर, मजबूत ब्रांड बिल्डिंग और विजिबिलिटी प्रदान करते हुए सशक्त बनाना है. यहां हम "वोकल फॉर लोकल" के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों के उत्पादों को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि 'कम्यूनिटी ऑफ ड्रीमर्स' सिर्फ़ एक बाज़ार नहीं है, बल्कि यह रचनात्मकता, नवाचार और विकास का केंद्र है. हमारा विजन गुणवत्ता, परंपरा और सस्टेनेबिलिटी के महत्व को समझते हुए स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यवसायों को एक मजबूत आधार प्रदान करना है. 

सुधीर माथुर ने बताया कि यहां करीब 24 स्थानीय ब्रांड्स, एनजीओ, शिल्पकार और उद्यमी अपनी कला और प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करेंगे. वहीं कुछ एनजीओ को अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस करने के लिए निशुल्क स्पेस भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त, 'कम्यूनिटी ऑफ ड्रीमर्स' आर्टीजंस, शिल्पकारों, स्थानीय उद्यमियों और लघु व्यवसायों के सहयोग के लिए विभिन्न नेटवर्किंग कार्यक्रम, वर्कशॉप्स और ट्रेनिंग, मेंटरशिप प्रोग्राम्स भी आयोजित करता आ रहा है. साथ ही ऑनलाइन प्लैटफॉर्म और कई सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए भी उन्हें प्रमोट किया जाता है.