Top Achiever Award in Ease of Doing Business: राजस्थान को “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” में टॉप अचीवर अवार्ड
Avinash parasar
Ananya soch: Rajasthan gets Top Achiever Award in “Ease of Doing Business”
अनन्य सोच। भारत सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा आयोजित उद्योग समागम कार्यक्रम में राजस्थान को “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” रैंकिंग में टॉप अचीवर श्रेणी में सम्मानित किया गया. केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने यह सम्मान राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त रोहित गुप्ता को प्रदान किया.
राजस्थान को यह सम्मान बिजनेस एन्ट्री, श्रम नियमन सुधार, पर्यावरण पंजीयन और सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) के अंतर्गत किए गए सुधारों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें उद्योगों पर लागू विनियमों, अप्रूवल्स और इंसपेक्शन प्रक्रियाओं में राज्य के नवाचारों को दिखाया गया.
केंद्र और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2024 के तहत राजस्थान के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर विभागीय अधिकारी श्री रवीश कुमार शर्मा, संयुक्त आयुक्त (EoDB) भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में आगामी बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2026 की बुकलेट का भी अनावरण किया गया, जिससे भविष्य के सुधारों की दिशा तय होगी.