वंदे भारत शेड का उद्घाटन और स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जयपुर दौरा

वंदे भारत शेड का उद्घाटन और स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण

Ananya soch: Inauguration of Vande Bharat shed and inspection of redevelopment works of stations

अनन्य सोच। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया.

रेवाड़ी-खातीपुरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

सुबह रेल मंत्री विशेष ट्रेन से रेवाड़ी-खातीपुरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए खातीपुरा स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रेन मेंटेनेंस शेड के मॉडल का अवलोकन किया. इस मौके पर सांसद मंजू शर्मा और विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे. 

वंदे भारत अनुरक्षण शेड का उद्घाटन

रेल मंत्री ने जयपुर कोच केयर कॉम्प्लेक्स में नवनिर्मित वंदे भारत अनुरक्षण शेड का उद्घाटन किया. उन्होंने शेड में बने 4-टियर प्लेटफॉर्म और यात्री सुविधाओं के तहत किए गए टॉयलेट व ब्रेक वैन मॉडिफिकेशन का भी निरीक्षण किया. 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित जयपुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का दौरा करते हुए मंत्री ने निर्माण कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्टेशन का पुनर्निर्माण तेज़ी से हो रहा है, जो जयपुर के लिए गौरव की बात है. 

नई वंदे भारत और ओवरनाइट ट्रेन की घोषणा

मंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही बीकानेर-दिल्ली और जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. साथ ही जैसलमेर-दिल्ली के बीच ओवरनाइट ट्रेन भी प्रारंभ की जाएगी. 

स्थानीय स्टेशनों के नाम में ‘जयपुर’ जोड़ने का सुझाव

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैष्णव ने सुझाव दिया कि खातीपुरा और गांधीनगर स्टेशनों के नाम में “जयपुर” जोड़ा जाए. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में रेल नेटवर्क मजबूत करने और शहर के रेल फाटकों को समाप्त करने के लिए अंडरपास और रोड ओवरब्रिज निर्माण पर जोर दिया.

मंत्री का व्यक्तिगत जुड़ाव

निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने स्वयं अपने मोबाइल से स्टेशन की तस्वीरें लीं और कर्मचारियों से संवाद किया. इसके बाद वे गांधीनगर जयपुर स्टेशन पहुंचे और पुनर्विकास कार्यों की प्रगति देखी. उन्होंने कहा कि यहां हेरिटेज आर्किटेक्चर को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का निर्माण हो रहा है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा शीघ्र किया जाएगा. 

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

दौरे के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ, मंडल रेल प्रबंधक रवि जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.