Milaap Sanstha: लोगों की मदद के लिए उठे हाथ तो खिल उठे चेहरे

Milaap Sanstha की ओर से जयपुर में हुआ आयोजन

Milaap Sanstha: लोगों की मदद के लिए उठे हाथ तो खिल उठे चेहरे

Ananya soch: Milaap Sanstha

अनन्य सोच। Milaap Sanstha news: एक 14 का बच्चा ट्रेन एक्सीडेंट में इंजर्ड हो गया और उसका पैर व बाजू डेमेज हो गई. उसकी सर्जरी होनी थी तो हमने क्राउंड से मांग की और उसका इलाज कराया. फिर इसी सेवा का कारवां आगे बढ़ता गया और अब हम पूरे देश में लोगों की मदद से जन सेवा करते हुए मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ-साथ जानवरों की सेवा भी कर रहे हैं. जयपुर की बात की जाए तो यहां से हमारे साथ हजारों लोग जुड़ चुके हैं, जो जनसेवा में लगे हुए हैं. ये विचार मिलाप की वाइस प्रेसिडेंट मान्या शर्मा ने जयपुर में रखे. वे शहर में हुए इस मंच के प्रोग्राम में शिरकत कर रही थीं. उनके साथ रक्षा के अधिकारी और कुछ बनीफिशरी भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने-अपने अनुभव शेयर किए. वहां अपने बच्चे की परेशानी से जूझ रहे सागर भी आए और उन्होंने अनुभव शेयर करते हुए बताया, कि इस मंच से हमें इलाज में फायदा हुआ. ऐसे ही अधिराज ने भी एक्सपीरियंस शेयर किए.

मान्या ने कहा कि यह देखना वास्तव में प्रेरणादायक है कि वर्तमान डिजिटल क्रांति के कारण लोग किस प्रकार अपनी कम्यूनिटी के भीतर और उससे परे एक-दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इससे भी अधिक प्रसन्नता की बात है कि सहायता का हर काम चाहे दान का आकार कुछ हो एक गहरा अंतर ला सकता है. कभी-कभी तो व्यक्तियों और उनके परिवारों को जीवन का दूसरा मौका मिल सकता है. जयपुर से कैम्पेन के आयोजक अधिराज सिंह ने अपने डोमेस्टिक हेल्पर के बेटे के लिए धन जुटाने का अनुभव साझा किया. उसे ग्लूकोमा के लिए करेक्टिव सर्जरी की आवश्यकता थी. उन्होंने बताया कि 79 डोनर्स की उदारता की बदौलत हमने मनराज की सर्जरी के लिए 1.75 लाख रुपए से जुटाए, जिससे उनकी बाईं आंख बच गई. हालांकि उसकी लड़ाई जारी है, लेकिन वह ठीक हो रहा है. मान्या की टीम हमेशा सहायता के लिए उपलब्ध थी.