श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के नवीन कार्यालय का लोकापर्ण

अर्चना बैराठी।

श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के नवीन कार्यालय का लोकापर्ण
Ananya soch
अनन्य सोच। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के झालाना स्थित नवीन कार्यालय का लोकापर्ण अपने कर कमलों से सोमवार को किया। इस कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कार्यभार ग्रहण किया ।
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर कौशल विकास के महत्व और आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड का उद्देश्य कारीगरों, शिल्पकारों और तकनीकी विशेषज्ञों को प्रशिक्षित कर उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। "श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड" हमारे राजस्थान प्रदेश के कारीगरों, शिल्पियों और तकनीकी विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करेगा, जिससे उनकी क्षमताओं को निखारने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने आगामी योजनाओं और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
लोकार्पण कार्यक्रम में श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, अजित माण्डण प्रदेश मंत्री, प्रदेश महासभा के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, पूर्व प्रधान रवि शंकर शर्मा, संजय हर्षवाल, माधोराम चौधरी, भंवरलाल जांगिड (सीकर), नोरंग जांगिड (सीकर), भंवरलाल जांगिड (बीकानेर), मानमल शर्मा (चेयरमेन, श्रीडूंगरगढ़) इसके अतिरिक्त राजस्थान कौशल विकास निगम के आयुक्त हृदेश शर्मा, जनरल मैनेजर भूपेंद्र कुमार यादव सहित निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।