द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार आज से

23 से 25 अप्रैल तक जयपुर में होगा आयोजित 56 देशों के 280 से अधिक टूर ऑपरेटर्स सहित आठ राज्य के पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि होंगे शामिल

अनन्य सोच,  जयपुर। द ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक किया जाएगा. द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का औपचारिक उद्घाटन 23 अप्रैल को शाम 6:30 बजे जयपुर स्थित जयमहल पैलेस में होगा, इसके बाद 24 और 25 अप्रैल को सीतापुरा के जेईसीसी सेंटर में विदेशी टूर ऑपरेटरों के साथ बी2बी बैठकें आयोजित की जाएगी. द ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार में 56 देशों के 280 से अधिक टूर ऑपरेटर्स सहित देश के आठ राज्यों के राज्य पर्यटन बोर्ड के पर्यटन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में टूर ऑपरेटरों के साथ बी2बी बैठकें आयोजित होगी. उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, फिक्की के प्रतिनिधि सहित पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार और पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारी शामिल होंगे.