26 अप्रेल को जेकेके में सजेगी सितार और नृत्य की महफिल

लखनउ घराने की नृत्य गुरू रश्मि उप्पल सहित 45 कलाकार देंगे कथक नृत्य की प्रस्तुति

26 अप्रेल को जेकेके में सजेगी सितार और नृत्य की महफिल

अनन्य सोच, जयपुर। कथक नृत्य को समर्पित संस्था नित्यम की ओर से 26 अप्रेल को जवाहर कला केन्द्र के रंगायन ऑडिटोरियम में सितार वादन और कथक आधारित नृत्यों का समारोह आयोजित किया जाएगा. शाम 7.00 बजे से होने वाले समारोह में लखनउ घराने की जानी मानी कथक नृत्य गुरू रश्मि उप्पल और कथक के जयपुर घराने के गुरू पं. गिरधारी महाराज की शिष्या वर्तिका तिवारी इस मौके पर कथक के एकल नृत्य की बानगी पेश करेंगी. समारोह में इसके अलावा रश्मि उप्पल के करीब 45 शिष्य-शिष्याएं भी अनेक समूह नृत्यों के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश के जाने-माने संगीत गुरू पं. चंद्रमोहन भट्ट के निर्देशन में उनकी तीन शिष्याएं सितार वादन की भी प्रस्तुति देंगी.