Lighting assembly workshop: जेकेके में प्रकाश संयोजन कार्यशाला शुरू
Lighting assembly workshop: पांच दिवसीय कार्यशाला में सीखेंगे लाइट डिजाइन
Ananya soch: Lighting assembly workshop
अनन्य सोच, जयपुर। Lighting assembly workshop: जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित प्रकाश संयोजन कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ हुआ. इस दौरान केन्द्र की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत, अन्य प्रशासनिक अधिकारी व प्रतिभागी मौजूद रहे. पांच दिवसीय कार्यशाला में 20 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें बिस्मिल्लाह खान नेशनल अवॉर्डी मिलिंद श्रीवास्तव और एनएसडी की विजिटिंग फैकल्टी दौलत वैद्य प्रकाश संयोजन की तकनीक व अन्य पक्षों की जानकारी प्रतिभागियों को दे रहे हैं. प्रियंका जोधावत ने कहा कि मंचीय प्रस्तुति में प्रकाश संयोजन का बड़ा महत्व है, कलाकार विशेषज्ञों के जरिए इसे सीखकर प्रस्तुति को खास बनाए. प्रशिक्षक दौलत वैद्य ने कहा कि प्रकाश संयोजन के बिना थिएटर अधूरा है, यह एक दृष्टिकोण पैदा करता है. कार्यशाला में लाइट का इतिहास, मूल जानकारी, लाइट डिजाइन के एलिमेंट्स व अन्य जानकारियां दी जाएगी जिससे थिएटर आर्टिस्ट के लिए लाइट डिजाइन भी एक प्रोफेशन बन सके.