Nutmeg Art Cafe: नटमेग आर्ट कैफे में आर्ट वर्कशॉप का आयोजन

Nutmeg Art Cafe: नटमेग आर्ट कैफे में आर्ट वर्कशॉप का आयोजन

Avinash parasar

अनन्य सोच। Nutmeg Art Cafe: वैशाली नगर स्थित आर्ट कैफे में दो दिवसीय आर्ट वर्कशॉप का आयोजन हुआ. 16 और 17 दिसंबर को आयोजित इस वर्कशॉप में देश के नामचिन आर्टिस्ट के द्वारा लाइव डेमोंसट्रेशन किया. इसमें वाटर कलर, एक्रेलिक,  कैनवस , चारकोल आदि मीडियम से डेमोंस्ट्रेशन किया. प्रथम सेशन विजय बिसवाल ने लिया, बिसवाल ने उड़ीसा के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का सुंदर डेमोंसट्रेशन दिया. अमित धाने  पुणे के प्रसिद्ध आर्टिस्ट है तथा देश-विदेश में 100 से अधिक पुरस्कार जीत चुके हैं.

इस कार्यशाला में कोलकाता के प्रसिद्ध आर्टिस्ट अनुपम पाठक ने बताया कि इस वर्कशाप के जरिए आने वाले सभी व्यक्तियों को बड़ा लाभ मिलेगा. दिल्ली से आए शशांक शुक्ला ने बताया कि दिल्ली में ऐसे वर्कशॉप होते रहते है, परंतु जयपुर में इस तरह का प्रयास निश्चय ही लोगो को आर्ट के प्रति जागरूक करने के साथ साथ सीखने में भी मदद करेगा. इसी वर्कशॉप में आए प्रतिभावान प्रेम आवाले जो की कला के मक्का इटली के  फ्लोरेंस शहर में फ्लोरेंस स्कूल ऑफ आर्ट से स्कॉलर है, यहां लाइव डेमोस्ट्रेशन करेंगे.

कार्यक्रम ने मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर कृष्ण कुंडरा, किशनगढ़ कॉलेज के महेश कुमावत तथा एटेलियर आर्ट स्टूडियो के दुर्गेश अटल ने भी लोगो को अपनी प्रतिभा से लाभान्वित किया. कार्यक्रम के संयोजक नूटमेग कैफे के राजपाल सिंह ने बताया कि यहां इस तरह के आयोजन जिसमे देशभर के नामी आर्टिस्ट आए है, इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगो को उनके अनुभव का फायदा उठाना चाहिए.