कलाकारों ने दी मनमोहन प्रस्तुति

Ananya soch: folk culture
अनन्य सोच। कोटा महानगर में भव्य स्वदेशी मेला आयोजित हुआ, जिसमें आलारिपु संस्था जयपुर के मीना लोक गायक कलाकारों द्वारा मीना लोक संस्कृति का सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाई. कार्यक्रम संयोजक कजोड़मल मीणा, डॉक्टर अनीता मीणा, प्रचार प्रबंधक सुनील कुमार जैन और सचिव सिकंदर चौहान के संयोजन में सीता राम मीणा, फेलीराम मीणा, पूरण मीणा, नारायण मीणा, मन्नालाल मीणा, रुघनाथ मीणा, महादेव मीणा, रामलाल मीणा, रामनारायण मीणा, राजू मीणा, सुनील जैन, कजोड़मल मीणा जैसे कलाकारों ने सनातन हिन्दू संस्कृति के नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर आदिवासी मीनावाटी पद गायन की दमदार गायन के साथ प्रस्तुति दी.