art exhibition Cardblanc: तीन दिवसीय आर्ट एग्जीबिशन ' कार्डब्लांज' का जेकेके में आयोजन
art exhibition Cardblanc: जयपुर में काजल का पहला सोलो शो 41प्रोट्रेट आर्टवर्क हुए डिस्प्ले
Ananya soch: art exhibition Cardblanc
अनन्य सोच। art exhibition Cardblanc: कार्ड ब्लांज पोट्रेट जैसी थीम्स पर बनी कलाकृतियों से आर्टिस्ट ने आंतरिक शांति व सकारात्मक सोच की अहमियत और ताकत को कैनवास पर प्रदर्शित किया. मौका था आर्टिस्ट काजल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय आर्ट एग्जीबिशन कार्ड ब्लांज ' का. जवाहर कला केंद्र के सुरेख गैलरी में शनिवार को शुरू हुई इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि प्रख्यात मिनिएचर आर्टिस्ट पद्मश्री शाकिर अली और समाजसेवी सुधीर माथुर ने किया.
जयपुर में अपनी पहली सोलो एग्जीबिशन में 41 आर्टवर्क्स डिस्प्ले किए. अपने इस कलेक्शन के बारे में काजल ने बताया कि छोटी उम्र से रंगों के साथ खेलते-खेलते पेंटिंग जीवन का पैशन बन गई. जीवन में ऐसे कई उतार-चढ़ावों की उदासी से बचने के लिए मैंने पेंटिंग ड्राइंग को अपना पूरा समय दिया. काजल ने बताया कि फेसेज़ पर शैडो के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. जिसमें नेचर से इंस्पायर्ड रंगों के साथ मैंने हर आर्टवर्क में मैसेज देने की कोशिश की है. और जिंदगी में पॉजिटिव कॉन्सेप्ट्स को समझने की कोशिश की. साथ ही निचेरीन के साथ मैंने इन पेंटिंग्स में मानवता के विभिन्न रंग दिखाए है.