अनोखा निमंत्रण : राजस्थानी में छपवाया शादी का कार्ड

अनोखा निमंत्रण : राजस्थानी में छपवाया शादी का कार्ड

जयपुर। आधुनिक युग में जहां एक तरफ अधिकांश लोग अंग्रेजी भाषा की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जयपुर निवासी देवेंद्र जारवाल ने अनोखी पहल करते हुए शादी का कार्ड राजस्थानी भाषा में मैं छपवाकर इस भाषा को बढ़ावा दिलाने की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया है।


देवेंद्र की शादी जयपुर की आरुषि से 4 दिसंबर को हो रही है। राजस्थानी भाषा को मान्यता मिले, इसके लिए देवेंद्र शर्मा ने पहल करते हुए शादी का कार्ड हिंदी एवं अंग्रेजी में ना छपवाकर अपनी भाषा में प्रिंट करवाया है। देवेंद्र की इस पहल का समाज के अनेक लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भी तारीफ की है। इसके साथ ही राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे लोगों ने भी सराहा है। देवेंद्र ने बताया कि प्रदेश की जनता राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए एकजुट हो जाए और इसके लिए हर स्तर पर प्रयास हो तो जल्द ही इस भाषा को मान्यता मिलने से कोई नहीं रोक सकता है।