Drama Nirbhaya: निर्भया में कलाकारों ने दर्शाया दर्द

Drama Nirbhaya: निर्भया में कलाकारों ने दर्शाया दर्द

Ananya soch: Drama Nirbhaya

 अनन्य सोच, जयपुर। natak Nirbhaya: कला, संस्कृति व पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से  शाहरुख खान अब्बासी निर्देशित natak Nirbhaya का मचंन रवीन्द्र मंच पर किया गया. मिनी थिएटर हॉल में हुए नाटक का लेखन मीनाक्षी चौहान ने किया. नाटक में कलाकारों ने जीवंत अभिनय से बताया, कि निर्भया जिसे हम सभी जानते हैं के साथ जो दर्दनाक हादसा हुआ उसके बाद जनता सड़कों पर उतर आई और निर्भया के लिए इंसाफ की मांग करती रही. दिल्ली की बस में उस रात को जो कुछ हुआ उसने देश की महिलाओं को चुप्पी तोड़ने पर मजबूर कर दिया. निर्भया नाम के नाटक में मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित महिलाओं की कहानी को भी दर्शाया गया.

बताया गया है, कि निर्भया अपने डॉक्टर बनने के ख्वाब को पूरा करने के लिए दिल्ली आती है, लेकिन दुनिया की अच्छाई और बुराई से अंजान उस लड़की का कुछ व्हशी लोगों द्वारा शोषण किया जाता है. अंत में उसको जिंदगी-मौत में से मौत मिलती है.