Jaipur Art Festival: 20 कलाकारों ने 125 पोस्टकार्ड पर चित्रित किए भगवान राम के विभिन्न स्वरुप

Jaipur Art Festival: जयपुर कला महोत्सव में विनीता आर्ट्स व आर्ट ट्यून की स्टॉल रही आकर्षण का केंद्र 

Jaipur Art Festival: 20 कलाकारों ने 125 पोस्टकार्ड पर चित्रित किए भगवान राम के विभिन्न स्वरुप

Ananya soch: Jaipur Art Festival

अनन्य सोच। Jawahar Kala Kendra के शिल्पग्राम में आयोजित जयपुर कला महोत्सव (Jaipur Art Festival) के सातवें एडिशन में विनीता आर्ट्स व आर्ट ट्यून द्वारा श्रीराम चित्रित पोस्टकार्ड प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही.

इस स्टॉल पर  सवा सौ पोस्टकार्ड पर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से 20 कलाकारों ने भगवान राम के विभिन्न स्वरूपों को चित्रित किया जिसका महोत्सव में आये सैकड़ों लोगों ने देखा और सराहा.

चित्रकार संगीता जांगिड़ व विजय वर्मा ने मुम्बई से श्रीराम जी के चित्रों के साथ राम स्तुति व प्रतिक चिन्हो कों प्रदर्शित किया है. जयपुर की कलाकार कोमल जांगिड़ ने 10 पोस्टकार्ड पर श्रीराम के पूरे जीवन पर प्रकाश डाला है. अनिशा चावला व कविता सिसोदिया ने वन गमन व पुनः लौटने के प्रसंग व उनकी युद्ध नीतिज्ञता कों दर्शाया है. शिखा जाखड़ व विनीता सिंह ने रेखा चित्रों के माध्य्म से श्रीराम के सरलता में महानता कों दिखाया है.

अनामिका बरियार व धर्मेंद्रा शर्मा ने श्रीराम के बाल रूप कों बखूबी उकेरा है. वहीं मीना जैन गिलहरी के सहयोग व प्रकृति प्रेमी व रक्षक के रूप में चित्रित किया है.विनीता शर्मा ने श्रीराम सीता जी के सौन्दर्य कों दर्शाया है.

चित्रकार संजय महाजन ने श्रीराम के ध्यान, एकाग्रता सौंदर्य वीरता कों 10 पोस्टकार्ड पर प्रदर्शित किया है. सावित्री शर्मा व वंदना व्यास ने खूबसूरत रंगों द्वारा श्रीराम जीवन कि भव्यता कों उकेरा है. कैलीग्राफी आर्टिस्ट ललित शर्मा व हरिशंकर बालोठिया ने श्रीराम नाम कि खूबसूरत लिखावट पोस्टकार्ड पर कि है.

कलाकार पूजा भार्गव ने जटायु प्रसंग तृप्ति निर्वाण ने वन गमन व कंचन हिरन कों व उर्मिला गहनोलिया व शीला पुरोहित ने केवट व शबरी प्रसंग कों चित्रित किया है.