जयपुर आर्ट समिट जीवंत होगी 15 देशों की कला

15 देशों के 111 कलाकार करेंगे शिरकत

जयपुर आर्ट समिट जीवंत होगी 15 देशों की कला

अविनाश पाराशर

अनन्य सोच, जयपुर। जयपुर से शुरू होकर देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले अन्तरराष्ट्रीय कला महोत्सव ‘जयपुर आर्ट समिट’ का 10 वां संस्करण इस बार 16 से 20 दिसम्बर तक ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। जयपुर आर्ट समिट के फाउन्डर और बहुचर्चित स्तम्भ ‘हवेली के हवाले से’  के लेखक शैलेन्द्र भट्ट ने बताया कि इससे पहले ये समिट दो बार साउथ कोरिया तथा दिल्ली व मुंबई में एक-एक बार आयोजित किया जा चुका है।

-15 देशों के 111 कलाकार करेंगे शिरकत

ग्वालियर संस्करण की कार्यक्रम निदेशक डॉ अमिता खरे ने बताया कि इस पांच दिवसीय आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय कला शिविर, स्थापन कला, कला प्रदर्शनी, वीडियो आर्ट, कैलीग्राफी, कला पर समसामयिक परिचर्चा, ईरानी क्राफ्ट, ग्रंथ विमोचन, लोक जनजातीय और पारंपरिक कला का जीवंत प्रदर्शन, एकल कला प्रदर्शन और शास्त्रीय संगीत के गायन, वादन और नृत्य इत्यादि विधाओं में 15 देशों के 111 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

-कलाकार स्वयं के शरीर को भी बनाएंगे अभिव्यक्ति का माध्यम

कार्यक्रम के दौरान भारतीय कलाकार 15 देशों के कलाकारों के साथ ग्वालियर की जनता से रूबरू होंगे, कार्यक्रम के दौरान ये कलाकार कैनवास, रंग और कागज पर ही नहीं बल्कि अपने स्वयं के शरीर को भी कैनवास का रूप देंगे और विभिन्न  प्रकार की आकृतियों, हावभाव और मनोभावों को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाएंगे।

-भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की औपचारिकता नहीं

जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में होने वाले आर्ट समिट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की औपचारिकता नहीं रहेगी। यह कार्यक्रम सभी कलाकारों कला प्रेमियों सहित देश और विदेश के सभी नागरिकों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क होगा।