सामाजिक रूढ़ियों पर कटाक्ष करती है फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान

सामाजिक रूढ़ियों पर कटाक्ष करती है फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान

अनन्य सोच, जयपुर। थ्री ब्रदर्स के बैनर तले गैंगस्टर आनंदपाल के जीवन पर आधारित फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान कई सामाजिक रूढ़ियों और समाज में व्याप्त रंगदारी व्यवस्था पर कटाक्ष करती है। इस फिल्म में एसपी का किरदार निभाने वाले शहर के लेखक, निर्माता और निर्देशक असलम कायमखानी भारतीय थल सेना से रिटायर्ड हैं ओर सिनेमा जगत में रुचि रखते हैं।असलम कायमखानी इससे पहले अपनी शॉर्ट फिल्म वृक्षा का भी निर्माण कर चुके हैं। इसमें थिएटर आर्टिस्ट दिनेश सिंह कुशवाहा और अस्मिता मीणा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान में मुख्य भूमिका में एक्टर अरविंद वाघेला, दीपशिखा नागपाल, रणजीत सिंह उर्फ राजू श्रेष्ठ, भूपेश रासिन, समीर खान, देवोलीना भट्टाचार्य, उपासना सिंह हैं। फिल्म जल्द ही देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।