इग्नाइट नाइट में जलेबी बाई फेम बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक का तड़का, जमकर झूमे फैन्स

अविनाश पाराशर।

इग्नाइट नाइट में जलेबी बाई फेम बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक का तड़का, जमकर झूमे फैन्स

Ananya soch: pre new year welcome celebration

अनन्य सोच। नाम जलेबी बाई..., वॉल्यूम कम कर, पापा जग जाएगा... जैसे मस्तीभरे गानों को अपनी आवाज से सजाने वाली बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक (bollywood singer ritu pathak) ने इग्नाइट नाइट में पिं​कसिटी में अपने फैन्स को जमकर झूमने को मजबूर कर दिया. सिंगर कुमार दीपक के साथ एक से बढ़कर एक गानों की दमदार प्रस्तुति ने दमदमाती डिस्को लाइट्स के बीच Ignite Club में आकर्षक समां बांधा. पिंकसिटी के न्यू आतिश मार्केट स्थित इग्नाइट क्लब (Ignite Club) में साल 2024 की विदाई और न्यू ईयर के आगमन के लिए प्री सेलिब्रेशन पर यह आयोजन रखा गया था. कार्यक्रम में bollywood singer ritu pathak जैसे ही मंच पर आईं तो हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आया. कार्यक्रम को चार चांद लगाने में सिंगर ritu pathak ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी और एक के बाद एक बॉलीवुड सॉग्स से दर्शकों को दिल जीता और कार्यक्रम की भव्यता को परवान पर पहुंचाया.

Ignite Club के प्रमुख राजकुमार झाझरिया ने बताया कि आयोजन के दौरान यूथ में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. इस आयोजन का मकसद पिंकसिटी के यूथ को pre new year welcome celebration का एक मौका देना था, जहां बॉलीवुड सिंगर्स की आवाज की जादूगरी के बीच डांस और मस्ती का जलवा भी एक साथ नजर आया. दर्शक देर रात इस आयोजन का लुत्फ उठाते नजर आए. 

कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए ritu pathak ने बताया कि 'यह pre new year welcome celebration काफी वाइब्रेंट था, जयपुर राइट्स की मौजूदगी, जोश और उत्साह ने गुलाबी ठंड के बीच इस आयोजन की सफलता को परवान पर चढा दिया. Ignite Club मेरे जीवन का एक यादगार पल रहा। मैं बार बार जयपुर आना पसंद करूंगी.'

रैंप पर दिखा फैशन का जलवा

कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आई मॉडल्स ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा. विभिन्न ड्रेस डिजानर्स द्वारा तैयार आउट फिट्स के साथ दर्जनों मॉडल रैंप वॉक करते नजर आई. दमदमाती डिस्को लाइट्स और डीजे की मस्त धुनों के बीच सिंगर ऋतु पाठक के गानों पर कई राउण्ड्स में यह कैटवॉक हुई.