एनिमेशन फिल्म संवेदना ने जीते दो फिल्म पुरस्कार
![एनिमेशन फिल्म संवेदना ने जीते दो फिल्म पुरस्कार](https://ananyasoch.com/uploads/images/2024/12/image_750x_676d7765ce3f5.jpg)
Ananya soch
अनन्य सोच। Animation film Sanvedana wins two film awards: अभिटूंस क्रिएशन के बैनर तले बनी शार्ट एनिमेटेड फ़िल्म संवेदना को बेस्ट एनिमेटेड शार्ट फ़िल्म के दो प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं. गोआ इंटरनेशनल फ़िल्म कॉम्पिटिशन में बेस्ट एनिमेशन शार्ट फ़िल्म का खिताब जीतने के बाद फ़िल्म ने अभिजात शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल, लातूर में नॉमिनेशन पाया और वहां भी बेस्ट एनिमेटेड शार्ट फ़िल्म का अवार्ड प्राप्त किया. गौरतलब है कि संवेदना फ़िल्म बनने के बाद से ही कई फेस्टिवल्स में दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती रही है. इससे पहले फ़िल्म पुणे के प्रतिष्ठित मुम्बा फ़िल्म फेस्टिवल में चयनित हुई थी और अभी हाल ही में JIFF, जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में भी नॉमिनेट हुई है. फ़िल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. मानवीय संवेदनाओं से भरी इस एनिमेशन शार्ट फ़िल्म को तपन भट्ट ने लिखा है और इसे अभिलाषा भारतीय ने डायरेक्ट किया है. फ़िल्म के एडिटर हैं स्वप्निल टाँक। फ़िल्म में जिन एनिमेटर्स ने अपना कौशल दिखाया उनमें एनिमेटर जाह्नवी तनेजा, आयुषी कसेरा, सिद्धि गांधी, ख़ुशी जैन, प्रियंका गुप्ता, एंजिलिना अरूपा केरकेट्टा और अक्षिता खंडेलवाल, स्नेहा गौतम हैं.