Gadar 2: इस बार बेटे को लेने सरहद पार जायेंगे तारा सिंह

Gadar 2: इस बार बेटे को लेने सरहद पार जायेंगे तारा सिंह

नवल शर्मा

अनन्य सोच, मुम्बई। Gadar 2 जुहू के पी वी आर सिनेमा में पिछले सप्ताह गदर 2 (Gadar 2)  का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस मौके पर PVR cinema में निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा के साथ फ़िल्म की कंप्लीट स्टार कास्ट मौजूद थी. यहाँ सनी देओल (sunny deol) ने पाकिस्तान को लेकर कहा, "कुछ लेने या देने की बात नहीं होती. बात होती है इंसानियत होने की. ये झगड़े नहीं होने चाहिए. दोनों तरफ़ उतना ही प्यार है. ये सियासी खेल होता है जो ये सब नफ़रतें पैदा करता है. आप इस फ़िल्म में भी यही देखेंगे. जनता एक दूसरे से लड़ना-झगड़ना नहीं चाहती. क्योंकि आख़िर हैं तो सब इसी मिट्टी से."

फ़िल्म गदर 2  के साथ तारा सिंह की पर्दे पर 22 साल बाद वापसी हुई है. फिल्म के ट्रेलर में तारा सिंह के किरदार में सनी देओल एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं, सकीना के रोल में अमीषा पटेल कमबैक कर रही हैं. गदर 2 फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. गदर 2 के फिल्म के पहले पार्ट के डायरेक्टर अनिल शर्मा ही इसे भी डायरेक्ट कर रहे हैं.

गदर 2 की कहानी पहले पार्ट से 24 साल आगे बढ़ चुकी है. साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं. तारा सिंह और सकीना का बेटा चरणजीत सिंह उर्फ जीते भी बड़ा हो गया है. वह पाकिस्तान आर्मी की चंगुल में फंस गया है. ऐसे में तारा सिंह इस बार अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान से लोहा लेगा. गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा जीते का किरदार निभा रहे हैं.


 इस फ़िल्म में भी तारा सिंह एक बार फिर दमदार डायलॉग्स बोलते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा गदर 2 के ट्रेलर से फैंस को फिल्म में एक्शन की फुल गारंटी मिल रही है. साथ ही ट्रेलर हिंट दे रहा है कि जीते भारतीय खुफिया जासूस बनकर पाकिस्तान गया है, जिसे वहां पाक आर्मी ने पकड़ लिया है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट एक्ट्रेस सिम्रत कौर है. ऐसे में फैंस को तारा सिंह और सकीना के अलावा जीते की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी.     
 ट्रेलर लांच के दौरान निर्माता- निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेत्री अमीषा पटेल एक दूसरे की तारीफ करते नजर आए. अनिल शर्मा ने कहा, 'आज भी अमीषा उतनी ही खूबसूरत है, जितनी 22 साल पहले थी. अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा के बारे में कहा, 'मुझे अनिल जी के काम पर बहुत भरोसा है। इतनी खूबसूरत कहानी न तो पहले कभी लिखी गई है और न ही कभी आगे लिखी जाएगी.


अभिनेता सनी देओल ने इस मौके पर बताया, 'जब अनिल शर्मा 'गदर 2' बनाने का विचार लेकर मेरे पास आए तो मुझे लगा कि उस विषय को नहीं छेड़ना चाहिए क्योंकि कुछ फिल्में बन जाती हैं। लेकिन जब मैंने 'गदर 2' की कहानी सुनी तो मुझे लगा कि यह फिल्म बननी चाहिए. जब 'गदर' रिलीज हुई थी तो मुझे नहीं पता था कि दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होगी, लेकिन लोगों ने फिल्म को गदर बना दिया। उम्मीद करता हूं कि दर्शक 'गदर 2' को भी गदर बनाएंगे. हम तो अपना काम ईमानदारी से करते हैं, बाकी सब दर्शकों के हाथ में होता है.