Hindi film Legally Veer: आधुनिक भारत में लीगल जस्टिस की एक तस्वीर

Ananya soch: Hindi film Legally Veer
अनन्य सोच। Hindi film Legally Veer release date: लीगली वीर फिल्म आधुनिक भारतीय सिनेमा में आज जिस तरह से न्याय और कानून का गला घोंटने वालों को ग्लैमराइज किया जा रहा है. उस परिप्रेक्ष्य में एक सुखद और ताजगी भरी खुशबू लेकर सामने आई है. लीगली वीर 7 मार्च को हिन्दी डब के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
फिल्म में वीर रेड्डी प्रमुख भूमिका में है. यह फिल्म भारत के लीगल सिस्टम की रियलिटी का जीवंत चित्रण हैं. यह सिर्फ कोर्टरूम में बहस-मुबाहिसों का प्रदर्शन भर नहीं है. बल्कि इससे कहीं आगे जाकर यह तेजी से बदलते समाज में न्याय की तलाश कर रहे लोगों के संघर्ष को सामने लाती है. यह फिल्म कानून के रखवालों की नैतिक दुविधाएं, सत्य की तलाश करने वालों की चुनौतियों और सत्य के लिए अडिग होकर खड़े रहने वालों के प्रति रोमांचक अंदाज में एक सवाल पैदा करती है. साथ ही एक अलग नैरेटिव को पेश कर रही है.
एक्टर वीर रेड्डी इस फिल्म में अपने रोल को लेकर कहते हैं यह फिल्म सिर्फ हमारे लीगल सिस्टम के बारे में नहीं है. यह उन लोगों के बारे में है जो भारत की जटिल लीगल सिस्टम की पेचिदगियों में फंसे हुए हैं. यह उन लोगों के संघर्षों की कहानी है.यह फिल्म न्याय की तलाश में इंतजार कर रहे लोगों की कहानी है.
रवि गोवुला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आज के समाजिक जरूरतों को ध्यान में रखकर कहानी बनाई गई है. वीर रेड्डी, प्रियांका रेवरी और तनुजा पुट्टस्वामी जैसे सितारे इस फिल्म की मुख्य भूमिका में है.