25th ITA Awards: सिल्वर जुबली जश्न में नेहा हरसोरा का चमकता सितारा
25वें ITA अवॉर्ड्स को बताया यादगार, भावनाओं और उपलब्धियों से भरी रही शाम
Ananya soch: 25th ITA Awards
अनन्य सोच। 25th Indian Television Academy Awards: भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित मंच इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं और इस सिल्वर जुबली जश्न का हिस्सा बनना Star plus के लोकप्रिय शो उड़ने की आशा में सायली का किरदार निभा रहीं Neha Harsora के लिए बेहद खास रहा. 25वें ITA अवॉर्ड्स ने सिर्फ इंडस्ट्री की उपलब्धियों का जश्न नहीं मनाया, बल्कि कलाकारों के संघर्ष, सपनों और कामयाबी की कहानियों को भी मंच दिया.
“एक दर्शक से अवॉर्ड विनर बनने का सफर”
इस खास मौके पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए नेहा ने कहा कि 25वें ITA अवॉर्ड्स में मौजूद रहना उनके लिए गर्व और खुशी का क्षण था. उन्होंने बताया कि भले ही इस साल वह परफॉर्म नहीं कर पाईं, लेकिन पिछले साल उन्होंने इसी मंच पर परफॉर्म भी किया और बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल – जूरी) का अवॉर्ड भी जीता. नेहा के मुताबिक, वह पल उनके लिए बेहद इमोशनल था और किसी सपने के सच होने जैसा महसूस हुआ.
सितारों से सजी शाम, अलग ही रहा माहौल
नेहा ने अवॉर्ड नाइट के माहौल को लेकर कहा कि यह अनुभव हमेशा खास होता है. टीवी, फिल्म और ओटीटी की दुनिया के बड़े नामों के बीच मौजूद रहना अपने आप में प्रेरणादायक है. उन्होंने माना कि ITA Awards सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि कलाकारों के लिए सम्मान और पहचान का प्रतीक है, जो यह एहसास कराता है कि उन्होंने अपने करियर में कुछ बड़ा हासिल किया है.
उड़ने की आशा की जीत ने बढ़ाया जश्न
यह शाम तब और यादगार बन गई जब उड़ने की आशा को अवॉर्ड मिला और कंवर ढिल्लों ने बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी अपने नाम की. नेहा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपने शो की जीत देखना उनके लिए बेहद गर्व की बात थी. भले ही इस बार उन्हें परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला, लेकिन पूरी अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा बनना ही उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा.
बचपन की यादों से आज की उपलब्धि तक
नेहा ने खुलासा किया कि वह बचपन से ही हर साल 31 दिसंबर को ITA Awards देखा करती थीं. ऐसे में आज उसी मंच का हिस्सा बनना उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास है.