Garba festival: गरबा महोत्सव में बॉलीवुड सुपर स्टार्स लगाएंगे ठुमके

Garba festival: गरबा महोत्सव का पोस्टर लॉन्च

Garba festival: गरबा महोत्सव में बॉलीवुड सुपर स्टार्स लगाएंगे ठुमके

अनन्य सोच। Garba festival: टोंक रोड स्थित कवलो पोलो क्लब में 21 व 22 अक्टूबर को आयोजित गरबा महोत्सव में बॉलीवुड स्टार जीतू वर्मा (जो जो), दीपाली सैनी , श्रवण सागर, गौरव वाधवा व बॉलीवुड डीजे लक्की शहरवासियों के साथ ठुमके लगाते हुए नज़र आएंगे. इस महोत्सव का पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आयोजकों ने पोस्टर लॉन्च कर कार्यक्रम की जानकारी शेयर की. गरबा उत्सव के आयोजक राहुल खुराना, श्रवण सिंह, विशाल सैनी, राहुल अग्रवाल, रिद्धि व तनिष्का ने बताया कि महोत्सव की प्रैक्टिस शुरू हो चुकी है। दो दिवसीय इस महोत्सव में सेकड़ों लोग बॉलीवुड स्टार्स के साथ डांडिया खेलेंगे. उत्सव डांस और लाइव बैंड, म्यूजिक, फ़ूड स्टाल्स, किड्स जोन से सराबोर इस गरबा में कई तरीक़े के गिफ्ट्स व प्राइसेज रहेंगे.