आईफा के को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स ने कहा, आईफा के जयपुर में आयोजन के बाद ये शहर दुनिया के नक्शे पर छा जाएगा
Archana bairathi. आईफा 25 अवॉडर्स शो जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) सीतापुरा में 8 और 9 मार्च को होगा.

Ananya soch: IIFA co-founder Andre Timmins said, people of the film industry are very happy with the organisation of IIFA in Jaipur
अनन्य सोच। आईफा के को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स (IIFA co-founder Andre Timmins) ने जयपुर में कहा कि आईफा के जयपुर में आयोजन से फिल्म इंडस्ट्री के लोग काफी खुश है. IIFA (International Indian Film Academy) के बाद जयपुर दुनिया के नक्शे पर छा जाएगा. जयपुर में फिल्म शूटिंग और ग्लोबल इवेंट होने की संभावनाएं भी बढ़ेगी. आईफा के मंच पर प्रदेश के 300 ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीतते हुए नजर आएंगे. टिमिन्स ने कहा कि जयपुर में शादियों में शामिल होने के लिए कई बार आया हू. यहां के फोर्ट और होटल्स मुझे काफी प्रभावित करते हैं. इस बार आईफा का स्टेज अलग थीम पर तैयार किया जा रहा है. 9 मार्च को 6 मिनट का ओपनिंग एक्ट होगा, जिसमें वे परफॉर्मेंस से राजस्थान की कला एवं संस्कृति से रूबरू कराएंगे. आईफा को लेकर मुंबई में गजब का माहौल है. ऐसा लग रहा है कि दो दिन वहां बॉलीवुड में शटडाउन हो जाएगा. जयपुर में इस इवेंट को लेकर 100 से ज्यादा स्टार्स पहुंचने वाले हैं. पूरा राजस्थान हेरिटेज लोकेशन के लिए सबसे बेस्ट जगह माना जाता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े लोगों का मानना था कि हमें डिजिटल अवॉर्ड्स में भी कदम रखना चाहिए. मुंबई में ओटीटी अवॉर्ड्स होते हैं, लेकिन वह एक छोटे लेवल पर होते है। इसे हम बड़े लेवल पर करना चाहते है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल एक पौधा मां के नाम
हम ग्रीन चैलेंज के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल एक पौधा मां के नाम भी के तहत यहां पर बहुत सारे कलाकार पौधे लगाएंगे. जिन्होंने आईफा में बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है. उनके नाम पर ट्रॉफी के साथ और उनके मां के नाम पर यहां पर पौधे लगाए जाएंगे.