बॉलीवुड में ट्रेंड को समझकर काम करने वालों के लिए भरपूर अवसर हैं - मिली गोस्वामी
अविनाश पाराशर। मायानगरी में अपनी प्रतिभा का परचम फहरा रही है जयपुर/बीकानेर की 23 वर्षीय मिली गोस्वामी
Ananya soch
अनन्य सोच। ‘कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग ऐसा क्षेत्र है जिसमें प्रतिभा दिखाने की अपार संभावनाए हैं जरूरत है समकालीन ट्रेंड को समझकर काम करने की। बॉलीवुड में ट्रेंड को समझकर काम करने वालों के लिए काम के भरपूर अवसर हैं।’ यह कहना है राजस्थान के बीकानेर और जयपुर की बेटी मिली गोस्वामी के जिसने मायानगरी मुंबई में कदम रखते ही कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के क्षेत्र में हलचल मचा दी है।
मात्र दो साल की अवधि में मिली ने करीब दो दर्जन विज्ञापन फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों, वेब सीरीज और फीचर फिल्मों में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम करके फिल्मी दुनिया की हस्तियों की भरपूर प्रशंसा बटोरी है।
मात्र 23 वर्षीय मिली ने 2021 में फैशन डिजाइनिंग मेे बीएससी करने के बाद बिजनेस मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप का कोर्स किया, इसी दौरान उन्होंने मुंबई के फिल्म और विज्ञापन जगत में भी कदम रखा और कम समय में ही अपनी रचनात्मक सोच से पहचान बना ली।
ऐसे मिली कम समय में अपार सफलता
आज बॉलीवुड में मिली गोस्वामी कॉस्ट्यूम व डिजाईन के पेशे में एक अच्छी पहचान रखती है। शुरू से ही मिली के कुछ बड़े सपने थे । अपने परिवार से मिले प्रोत्साहन व सहयोग केे दम पर मिली गोस्वामी कम समय में ही कई बॉलीवुड फिल्मों तथा इवेन्ट्स में अपने हुनर को बतौर कॉस्ट्यूम विषेषज्ञ के रूप में साबित कर चुकी है। पिछले साल बालाजी टेलीफिल्म्स की फिल्म ड्रीम गर्ल-2 से उसने सहायक निर्देशक के रूप में अपनी प्रतिभा को एक नये मुकाम पर पहुंचाया। इस फिल्म से मिली को बॉलीवुड में एक नई पहचान भी मिली।
वर्तमान में वो विभिन्न ओ.टी.टी. प्लेटफार्म पर भी कार्यरत है। इसके अलावा विभिन्न लघू फिल्मों व विज्ञापनों में भी अपने हुनर को लगातार प्रदर्शित कर रही है।
इन फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों में भी रहीं कॉस्ट्यूम स्टाइलिश
मुंबई पहुंचना केे बाद मिली को शॉर्ट फिल्म ‘वंडरिंग’ में बतौर कॉस्ट्यूम स्टाइलिश काम मिला इसके बाद उसे नेटफिल्क्स के शॉर्ट वीडियो में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी, अन्नू कपूर फिल्म्स की ‘ये है मैसेज मेरी जान’ जैसी फिल्मों के अलावा निर्देशक प्रतीश मेहता के साथ आईआईटी इवेंट में, ड्रीम 11 एडवरटाइजमेंट में, कांग्रेस के प्रचार अभियान में, मैक्स किड्स फैशन एडवरटाइजमेंट में, बच्चों की फिल्म ‘टॉक्सी मूवी’ , क्रिटिक्स अवॉर्ड 2024 में बरूण दोबती लिए, रेमंड्स के ‘एवर ब्लू डेनिम्स’ विज्ञापन में, मॉडल कनक पांडे के पोर्टफोलियो शूट सहित अनेक प्रोजेक्ट्स में बतौर कॉस्ट्यूम स्टाइलिश काम करके इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ दिए।
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है मिली गोस्वामी
आज के दौर के विद्यार्थी जो कि टेक्नोलोनी में बहुत सम्पन्न है तथा एक नये प्रकार के करियर को अपनी आजीविका का साधन बनाना चाहते हैं, उन सबके लिए मिली एक प्रेरणा का स्त्रोत है।
मिली की शुरूआती शिक्षा बीकानेर के सोफिया स्कूल में हुई। उसके बाद कॉस्ट्यूम व डिजाइन के प्रोफेशन के लिए मिली ने अपनी उच्चतर शिक्षा आई.एन.आई.एफ.डी. जैसे नामी गिरामी संस्थान से फैशन डिजाइनिंग में हासिल की। बाद में प्रबन्धन व उद्यमिता में उच्चतर शिक्षा हासिल करने के बाद मिली ने अपने सपनों को पंख दिए और बॉलीवुड की राह पकड़ी।