शाहरुख खान के जन्मदिन पर ‘तराना वाइब्स’ ने सजाई संगीत की महफ़िल
Ananya soch
अनन्य सोच। शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर तराना वाइब्स म्यूजिक ग्रुप की ओर से आज बिजलानी स्टूडियो में एक शानदार संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रुप संचालक अर्चना जैन और संजय जैन गोधा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के अनेक संगीत प्रेमियों ने भाग लिया. सुरों और तालों से सजे इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने फिल्मी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम के अंत में केक काटकर शाहरुख खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं. आयोजन को सभी ने बेहद सराहा और इसे यादगार संगीत संध्या बताया.