Netflix crashes news trend: ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ रिलीज़ होते ही नेटफ्लिक्स क्रैश, दुनिया भर में हंगामा—फैंस, मीम्स और मैडनेस ने तोड़ा इंटरनेट
अविनाश पाराशर।
Ananya soch: Netflix crashes as soon as 'Stranger Things 5' releases, causing worldwide uproar—fans, memes, and madness break the internet
अनन्य सोच। 'Stranger Things 5': दुनियाभर में करोड़ों फैंस जिस पल का इंतज़ार कर रहे थे, वह 27 नवंबर की सुबह आखिरकार आया—लेकिन इसके साथ ही नेटफ्लिक्स भी हिल गया. ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ वॉल्यूम 1 की रिलीज़ ने ऐसा तूफ़ानी असर पैदा किया कि “Did Netflix crash?.” सुबह-सुबह ग्लोबल ट्रेंड बन गया. मज़ेदार बात यह रही कि यह ट्रेंड नेटफ्लिक्स के शेयरों की गिरावट से नहीं जुड़ा था. उसके शेयर कुछ परसेंट बढ़कर ऊपर बंद हुए, लेकिन ऐप कुछ मिनटों के लिए सचमुच ठप पड़ गया.
Netflix crashes news trend
थैंक्सगिविंग से पहले का दिन लोग स्नैक्स लेकर, लाइट्स डिम कर, टीवी के सामने बैठे थे। जैसे ही उन्होंने प्ले क्लिक किया, स्क्रीन पर आया—“Netflix not working”! लाखों दर्शकों के एक साथ लॉग-इन करने से प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रैफिक इतना बढ़ गया कि सर्वर संभल ही नहीं पाया. सोशल मीडिया पर क्रैश की खबर फैलते ही मीम्स का बाढ़ सा आ गया—किसी ने लिखा “वेकना ने नेटफ्लिक्स पर भी हमला कर दिया”, तो किसी ने मज़ाक में कहा “हॉकिन्स वापस आते ही नेटफ्लिक्स डर गया!”
नेटफ्लिक्स आउटेज: पांच मिनट का कोहराम
अलग-2 मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय समय अनुसार सुबह करीब 6:30 बजे पहले चार एपिसोड लाइव हुए और उसी समय अमेरिका में Downdetector पर आउटेज रिपोर्ट्स 14,000 के पार पहुंच गईं. भारत, यूरोप और कई अन्य देशों से भी स्ट्रीमिंग न होने की शिकायतें आने लगीं। हालांकि नेटफ्लिक्स ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण किया और लगभग पांच मिनट में अधिकांश यूज़र्स के लिए सर्विस फिर से बहाल कर दी गई.
गौर करने वाली बात यह है कि प्लेटफ़ॉर्म ने रिलीज़ के पहले ट्रैफिक हैंडल करने के लिए 30% अतिरिक्त बैंडविड्थ भी बढ़ाई थी—लेकिन ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फैंस का उत्साह उस तैयारी पर भी भारी पड़ गया.
सोशल मीडिया पर धूम—मीम्स, रिएक्शन और वॉच-पार्टियाँ
सीज़न 5 के लाइव होते ही ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और रेडिट पर दुनिया भर के फैंस एक्टिव हो गए. मीम्स, रिएक्शन पोस्ट्स, वॉच-पार्टी अपडेट्स और अंतिम सीज़न की थ्योरीज़ से सोशल मीडिया पागलपन की हद तक भर गया. कई यूज़र्स ने हॉकिन्स की वापसी को इमोशनल सेलिब्रेशन की तरह मनाया और पुराने सीज़नों की याद ताजा की.
क्या है ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’?
डफर ब्रदर्स—मैट और रॉस डफर—द्वारा बनाई गई यह सीरीज़ 2016 में शुरू हुई थी. कहानी 1980 के दशक के काल्पनिक शहर हॉकिन्स पर आधारित है, जहां एक रहस्यमयी ‘अपसाइड डाउन’ दुनिया इंसानी दुनिया से टकराने लगती है. अपनी मानसिक शक्तियों वाली लड़की इलेवन अनजाने में इस खतरनाक पोर्टल को खोल देती है, जिसके बाद वेकना जैसे दानवीय शक्तियों का आतंक फैल जाता है.
विनोना राइडर, मिली बॉबी ब्राउन, डेविड हार्बर और फिन वुल्फहार्ड जैसे कलाकारों ने इस शो को वैश्विक स्तर पर पॉप-कल्चर आइकॉन बना दिया.
फिनाले की रिलीज़ डेट भी तय
सीज़न 5 को तीन हिस्सों में रिलीज़ किया जा रहा है—पहले चार एपिसोड अभी उपलब्ध हैं, दूसरा वॉल्यूम 25 दिसंबर को और शानदार ग्रैंड फिनाले 31 दिसंबर को आएगा.