Jaipur Cultural Society: महाराणा प्रताप सभागार में "यादों की बारात"

Ananya soch: Jaipur Cultural Society
अनन्य सोच। Jaipur Cultural Society द्वारा रविवार को प्रस्तुत कार्यकम "अहसास 6" में जब संस्था के नॉन प्रोफेशनल कलाकारों ने किशोर दा के तरानों से उन्हे भावभीनी श्रद्वांजली दी तो शहर की फिजां में संगीत की मिठास घुल गई. याशी और काशी की गायी सरस्वती वंदना के बाद नरेंद्र मेहता और प्रियंका के गाये शीर्षक गीत यादों की बारात निकली है. आज के बाद कलाकारों ने एक से बढ कर एक गीतों की प्रस्तुति से समाँ बाँध दिया. युगल गीतों की इस फेहरिस्त में कैलाश सोलंकी, समीर सेन, जे पी रामावत, सुधीर शर्मा, दीपक अरोरा, पीयूष, किशोर क्षत्रिय, विल्सन रॉय, विकास कॉवट, मनोज, नितिन सुथार, शैलेंद्र माथुर, हेमंत भारद्वाज, डॉ लोकेश, सुधीर बाडोल, योगी राजोरा, पुष्पेंद्र, एस डी माथुर, अजॉय कल्ला, जी एल पारीक, गोविंद के साथ महिला गायिकाओं कंचन आनंद, संध्या असवाल, स्मिता, सीमा जोशी, नेहा छीपा, पूजा जयंत, वंदना जैमिनी, तृप्ति सक्सेना, रेखा रावत, मीरा रावत, विजय लक्ष्मी, अंजू सुखीजा, विनेहा पुरोहित, निशा शर्मा, शुभा, वर्षा विजय, रजनी कोठारी, सुरभि, नीलू कॉवट, रेणु जैन, पूनम जैन, सीमा कौशिक और मोनिका ने अपनी मधुर आवाज से संगीत की इस महफिल को परवान चढाया. इन सभी कलाकारों के गाये गीतों जैसे तुझ संग प्रीत लगायी सजना, तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, तेरा साथ है कितना प्यारा, दिल्लगी ने दी हवा, समय तू धीरे धीरे चल, नयनों में सपना, परबत के पीछे, परदेसिया ये सच है पिया और भी बहुत से गीतों ने श्रोताओं को भी अपनी जगह छोडकर थिरकने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम में जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली (Jodhpur city MLA Atul Bhansali) और Dance guru and actress Usha Shri विशिष्ट अतिथि के रूप में और नरेंद्र मेहता मुख्य अतिथि के रूप में पूरे कार्यक्रम के दौरान कलाकारों की हौंसला अफजाई करते रहे.
उदघोषकों के रूप में सुनील ग्रोवर और मोनिका ग्रोवर ने मंच संचालित किया. कार्यक्रम समाप्ति पर संस्था की अध्यक्ष कंचन आनंद ने सभी श्रोताओं का आभार जताया और बताया कि स्व. आनंद गंगवार ने संगीत और कला के क्षेत्र में जयपुर कल्चरल सोसायटी के माध्यम से अतुलनीय योगदान दिया था और उन्ही के दिखाये मार्ग पर जयपुर कल्चरल सोसायटी जब तक श्रोताओं का प्यार मिलता रहेगा इसी तरह अच्छे गीत संगीत के माध्यम से शहरवासियों का मनोरंजन करने के साथ ही नई प्रतिभाओं को तराशती रहेगी.