Hariyali Teej: एमएनआईटी में प्रतिबंधित प्लास्टिक की वस्तुएं उपयोग न करने की शपथ लेकर मनाई गई हरियाली तीज

Hariyali Teej: एमएनआईटी में प्रतिबंधित प्लास्टिक की वस्तुएं उपयोग न करने की शपथ लेकर मनाई गई हरियाली तीज

Ananya soch: Hariyali Teej

अनन्य सोच। Hariyali Teej: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा राज्य को प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्त करने को लेकर राज्य व्यापी स्तर पर चलायी जा रही मुहिम के तहत मंडल अधिकारियों द्वारा न केवल घरों, दुकानों  एवं व्यापारिक संस्थानों पर जाकर कपड़े के थैले वितरित किये जा रहे है, बल्कि सामाजिक कार्यक्रमों में जाकर भी जन जागरूकता के तहत कपड़े के थैले वितरित कर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलवाई जा रही है. इस मुहिम के तहत रविवार को जयपुर शहर में कपड़े के थैले वितरित किए गए. 

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव एन विजय ने कहा कि राज्य लगातार प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त राज्य की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर इस संकल्पना को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाज को एक नई दिशा देने में एवं समाज के विकास में महिलाओं का योगदान अहम है, क्योंकी  महिलाएं परिवार में मुखिया के रूप में होती है और परिवार की सदस्यों की आदतों को तय करने एवं बदलने में महिलाओं की भूमिका अहम् रहती है. ऐसे में प्रतिबंधित प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग एवं घर में प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अहम् योगदान दे सकती है.