इस एसोसिएशन ने सीजे को लिखी चिट्‌ठी.. पूरी न्यूज़ के लिए करे लिंक पर क्लिक

इस एसोसिएशन ने सीजे को लिखी चिट्‌ठी.. पूरी न्यूज़ के लिए करे लिंक पर क्लिक

Ananya soch: High Court Bar Association

अनन्य सोच, जयपुर। High Court Bar Association: High Court Bar Association jaipur ने सीजे को चिट्‌ठी लिखकर आगामी ग्रीष्मावकाश में 3 से 30 जून तक के दौरान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में केवल एक अवकाशकालीन बेंच की बजाय एक खंडपीठ व चार एकलपीठ बनाए जाने का आग्रह किया है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व महासचिव सुशील पुजारी ने चिट्‌ठी में कहा है कि ग्रीष्मावकाश के दौरान जरूरी प्रवृत्ति केसों की संख्या ज्यादा हो जाती है और इन सभी केसों में एक एसबी द्वारा सुनवाई किया जाना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में ग्रीष्मावकाश के दौरान केस से जुड़े पक्षकारों को न्याय प्रदान करने के लिए एक डीबी सहित ज्यादा एसबी गठित की जानी चाहिए, ताकि इस दौरान जो जरूरी केस हैँ उन सभी में सुनवाई हो सके.