Natak 12 Angry Men: नाटक 12 एंग्री मैन का मंचन
Ananya soch: Natak 12 Angry Men
अनन्य सोच, जयपुर। Natak 12 Angry Men: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (Rajasthan International Centre) को एक साल पूरा हो गया है। इसके तहत आरआईसी के मैन ऑडिटोरियम में नाटक 12 एंग्री मैन का मंचन किया गया. नाटक में 12 मेंबराने ज्यूरी का एक मर्डर केस की बहस को दर्शाया गया. निर्देशक विशाल विजय ने बताया की यह नाटक 12 प्रतिबद्ध कलाकारों की अभिनय जुगलबंदी है. 12 कलाकारों ने 12 किरदारों को मूर्त किया है. 2019 से अब तक 4th वॉल नाट्य संस्था इस नाटक को निरंतर प्रस्तुत कर रही है. नाटक का कथ्य अंत तक दर्शकों को बांधे रखता है.
ये थे मुख्य कलाकार
नाटक के प्रमुख किरदार संचित जैन, योगेंद्र सिंह, चित्रार्थ मिश्रा, कमलेश बैरवा, संदीप मिश्रा, विपिन चौधरी पहली प्रस्तुति से अब तक अपने किरदार निभा रहे है. वही, ओम मीना, राहुल जांगिड़, और मोहित भट्ट अपनी भूमिका निभाने मुंबई से आए है.अंकित जैन और ऋतिक शर्मा का भी यह चौथा शो है.
नाटक ने दर्शकों को जोड़े रखा:
नाटक को लय पकड़ने में शुरुआती कुछ मिनट लगते हैं, लेकिन जब यह एक बार फ्लो में आ जाता है. अभिनय, निर्देशन और मंच पार्श्व तीनों के लिहाज से इसे एक संतुलित प्रस्तुति कहा जा सकता है.