जन गन मण-2023 में अवॉर्डी सिंगर्स ने गीतों में सुनाए आजादी के किस्से

जन गन मण-2023 में अवॉर्डी सिंगर्स ने गीतों में सुनाए आजादी के किस्से
आजादी का दर्द और खुशी बयां कर गए देश भक्ति के तराने
अनन्य सोच, जयपुर। मेरा रंग दे बसंती चोला… व संदेशे आते हैं… का दर्द युवा आवाज में सुनाई दिया। अवॉर्डी सिंगर्स ने आजादी का ऐसा जश्न मनाया, कि जयपुराइट्स कभी झूम उठे तो कभी भावुकता के आंसु आंखों में दिखाई दिए। बच्चों से लेकर बड़े तक तिरंगे के रंग में दिखाई दिए। ये अनूठा आजादी का जश्न जयपुर में गोपालपुरा स्थित होटल ग्रेंड सफारी में देखने को मिला। रागा क्लब फाउंडर पवन गोयल और विनीत जैन क्रिएशन की ओर से हुए जन गन मण-2023 प्रोग्राम में हजारों जयपुराइट्स एक मंच पर आए और आजादी के नगमें गाते हुए शहीदों को याद किया।
इस दौरान जयपुर के समाज सेवियों में से पवन गोयल, धीरज झामरिया, जे डी महेश्वरी, पंकज ओझा, राघव गोयल, संजय शर्मा, प्रमोद गोयल, कमल सेठिया, निधि गोयल, नवरतन जैन, पंकज सक्सेना, आशीष गोयल, अक्षित गोयल, कनु मेहता, मनाली गोयल, शामिल हुए। वहीं जगदीश चंद्रा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मोटिवेट किया।
छा गए जयपुर आइडियल:
पुरकश आवाज के धनी जयपुर आइडियल्स जन गन मण… शामिल हुए और देश भक्ति गीतों का ऐसा जादू चलाया, कि लोग खुशी के आंसू नहीं रोक पाए। इस दौरान जयपुर आइडियल फेम अंश तलवार ने ऐ मेरे प्यारे वतन… सुनाया तो हर कोई शांति भाव से उनको सुनता रह गया। 
वहीं इससे पहले हिमांशु शर्मा ने बॉर्डर मूवी का संदेशे आते हैं… गाकर देश भक्तों में जोश भर दिया। इसके बाद देश के नाम आजादी की याद दिलाते नगमों ने कार्यक्रम मो ऊंचाइयां दीं।
25 सिंगर्स ने सुनाए नगमें:
प्रोग्राम में 25 सिंगर्स ने नगमें सुनाए, जिसमें रियलिटी शो फेम रहमान अली, बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय, जावेद हुसैन, रहमान अली, संगीता शर्मा, दिलबर हुसैन, ममता झा, पूजा राठौड़, मधु भाट, नीलम शर्मा, नूतन चौहान, दिलबर हुसैन, प्रियंका शर्मा, हिरेंद्र भट्ट, सलीम आगा धीरज झामरिया धर्मेंद्र छाबड़ा राजेश शर्मा संजय शर्मा आदि खास थे।