Nazar Photo Exhibition: जवाहर कला केंद्र और नजर फोटो एग्जिबिशन की सहभागिता में 3 दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी

Nazar Photo Exhibition: जवाहर कला केंद्र की सहभागिता में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में नजर फोटो एग्जिबिशन का दूसरा सीजन वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर 18,19,20,  अगस्त तक 3 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में शुरू हुई, जिसमें 200 से अधिक फोटोग्राफर्स की 350 से अधिक तस्वीरे डिस्प्ले की गई है.

Nazar Photo Exhibition: जवाहर कला केंद्र और नजर फोटो एग्जिबिशन की सहभागिता में 3 दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी

Ananya soch: Nazar Photo Exhibition

-जयपुर में फोटोग्राफी का महाकुंभ

-वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर डिस्प्ले हुई 200 से ज्यादा फोटोग्राफर्स की 330 तस्वीरें

-उद्घाटन समारोह में कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला और खाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उद्घाटन किया

अनन्य सोच, जयपुर। नजर फोटो एग्जिबिशन का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला और खाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया. इस एग्जिबिशन में बीकानेर, अलवर, जोधपुर, अजमेर, ब्यावर, उदयपुर, लखनऊ, सतना, इंदौर,  हिमाचल, मुंबई, पंजाब, दिल्ली सहित विदेश से इंग्लैंड,स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रिया, बहरीन, चाइना से भी फोटोग्राफर्स भाग ले रहे है. फोटोग्राफी प्रदर्शनी में राजस्थान की जानी-मानी  हस्तियों ने भी भाग लिया, जिनमें सोशल एक्टिविस्ट और एम डी सफारी ग्रुप के पवन गोयल, एन एस एस जी एम ऑउटडोर के जे डी माहेश्वरी, एमजेआरपी के निर्मल पंवार, हाइट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन दीपक गुप्ता, भाजपा जनता के स्टेट पीआर कवर्नर अजय दाधिया, ऐलन कॉलेज ऑफ़ डिजाईन के डायरेक्टर राम यादव, आरएएस पंकज ओझा, आशीष कुमावत प्रमुख नाम है.

एग्जीबिशन के संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया इसमें भारत के खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेगी. यह एक ऐसा मंच है, जहां सभी प्रकार की फोटोग्राफी थीम और हर क्षेत्र से सम्बंधित फोटोग्राफर जैसे फोटोजर्नलिस्ट, फैशन फोटोग्राफर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और स्ट्रीट्स फोटोग्राफर्स को एक साथ लाया गया है. इनकी खिंची गई तस्वीरों को लोग देख सकेंगे. इसी के साथ जयपुर के जर्नलिस्ट और राजस्थान के जर्नलिस्ट प्रोफेशनल फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, डॉक्टर, स्टूडेंट फोटोग्राफर भी एग्जीबिशन में भाग ले रहे हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी एगजिबिशन की सराहना की. एग्जीबिशन में फोटोग्राफी से संबंधित कई सेशन भीं रखे गए हैं, जिसमे सभी फोटोग्राफर भाग ले सकते है.