Hariyali Teej and Sinjara Festival: हरियाली तीज और सिंजारा महोत्सव में साकार हुई राजस्थान की गौवशाली संस्कृति

Hariyali Teej and Sinjara Festival: हरियाली तीज और सिंजारा महोत्सव में साकार हुई राजस्थान की गौवशाली संस्कृति

Avinash parasar

Ananya soch: Hariyali Teej and Sinjara Festival

अनन्य सोच, जयपुर। गणगौर लेडीज क्लब ने शुक्रवार को चौधरी नगर स्थित 3/24 परिसर में धूमधाम से हरियाली तीज और सिंजारा महोत्सव ( Hariyali Teej and Sinjara Festival) मनाया गया. इस दौरान हर आयुवर्ग की महिलाओं ने सोलह शृंगार कर सावन, तीज और सुहागिरों पर आधारित पारंपरिक गीतों पर सामूहिक और एकल नृत्य-गायन की प्रस्तुतियां दीं. क्लब अध्यक्ष क्रांति बंधु ने बताया कि लहरिया परिधानों और हाथों पर आकर्षक मेहंदी से सजी-धजी महिलाओं के सौंदर्य में चार चांद नजर आए. इस दौरान लोकगीत और लोकनृत्य पर थिरकती सुहागिनें और किशोरियों ने सभी को भाव विभोर कर दिया. दूसरी ओर समारोह के दौरान कहीं हाथों में मेहंदी रच रही थी तो कहीं झूले, झूले जा रहे थे। मधुर भजनों के साथ रासलीला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों महोत्सव की आभा बढ़ाई. इस दौरान नृत्य-गीत, कैटवॉक और सोलह शृंगार प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए. संयोजिका ज्योत्सना मिश्रा ने बताया कि समारोह के‌ दौरानव नवविवाहिता मेघा मिश्रा के ससुराल से सिंजारा आने की खुशियां मनाई गईं. मेघा जहां अपने ससुराल से उपहार में आई लहरिया साड़ी, आभूषण, शृंगार का सामान, मेहंदी और घेवर आदि को लेकर उत्साहित नजर आई, वहीं ललिता शर्मा, डौली भारद्वाज, अनु माथुर, श्वेता मिश्रा, उमा शर्मा समेत अन्य प्रतिभागियों ने राजस्थान की सतरंगी संस्कृति से परिपूर्ण पलों को यादगार बनाकर सहेज लिया.