चित्रों के जरिए दिखाया रंगों का संसार
Ananya soch: world photography day
अनन्य सोच। रवींद्र मंच के 60 वर्ष पूर्व होने के अवसर पर चल रहे पांच दिवसीय हीरक जयंती उत्सव के तहत शुक्रवार को चौथे दिन चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में हुई. चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन मंच के मैनेजर प्रियव्रत सिंह चारण व विनय शर्मा ने किया. चित्रकला प्रदर्शनी में 40 कलाकारों की करीब 80 कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनी में लगाई गई कलाकृतियां आधुनिक शैली (Modern Art) की हैं, जो एक्रेलिक एवं तेल के रंगों से मंच एवं अकादमी द्वारा लगाए गए शिविरों के दौरान बनाई हैं. ये ठाकुर रविंद्र नाथ टैगोर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को दर्शाती हैं तथा प्रकृति के रंगों को प्रदर्शित करती हैं. कला प्रदर्शनी में जिन कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गई हैं उनमें महावीर स्वामी, स्वेत गोयल, राजकुमार अग्रवाल, चंद्रगुप्त, पूजा शर्मा, गौरी शंकर जांगिड़, संत कुमार, अजय मिश्रा, सतवीर भास्कर, विकास मीणा, सुरभि सोनी, सुनील जांगिड़, मनीषा सोनी हैं. प्रियव्रत सिंह चारण ने बताया गया कि चित्रकला का प्रदर्शन हीरक जयंती उत्सव के अंतर्गत करवाया गया.कला प्रदर्शनी 5 दिन तक लगाई जाएगी.जयंती के अंतिम दिवस अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार को 6:30 बजे होगा.