सवा दो सौ स्टूडेंट्स ने बेहतरीन कलर टोंस और उम्दा टेक्निक से सजाया कला का संसार, 2200 आर्ट वर्क किए गए डिसप्ले
आईआईएस यूनिवर्सिटी की 4 दिवसीय एनुअल आर्ट एग्जीबिशन अभिव्यक्ति एक प्रयास का हुआ आगाज -उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने किया
अनन्य सोच, जयपुर। आईआईएस यूनिवर्सिटी (डीम्ड टू बी)की डिपार्टमेंट ऑफ फाईन आर्ट्स की 20वीं एनुअल आर्ट एग्जीबिशन अभिव्यक्ति एक प्रयास यहां जवाहर कला केन्द्र की आर्ट गैलेरीज में गुरुवार को शुरू हुई। उद्घाटन कला व संस्कृति मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने किया। इस मौके पर आईआईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ.राखी गुप्ता समेत विशिष्ट अतिथि एमिनेंट सीनियर आर्टिस्ट विद्यासागर उपाध्याय भी मौजूद रहे। कला व संस्कृति मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने एग्जीबिशन का अवलोकन किया और स्टूडेंट्स के आर्ट वर्क समेत उनकी क्रिएटिविटी को सराहा। आईआईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने कहा कि अभिव्यक्ति एक प्रयास एक दशक से भी अधिक समय से चली आ रही एक रचनात्मक परंपरा है। यह आयोजन युवा कलाकारों की कल्पनाओं को बाहर की दुनिया से जोड़ने की सुविधा ही प्रदान नहीं करता है बल्कि कला की दुर्लभ दुनिया के साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति के उनकी क्लास के अनुभव को जोड़ने का प्रयास भी करता है।
एग्जीबिशन में स्टूडेंट्स ने पेंटिंग्स, स्कल्पचर्स, एप्लाइड आर्ट्स, म्यूरल्स, प्रिंट मेकिंग और फोटोग्राफी जैसी सभी विधाओं के अपने खूबसूरत आर्ट वर्क डिसप्ले किए हैं जो बेहद चित्ताकर्षक हैं।
इस 4 दिवसीय आर्ट एग्जीबिशन में करीब 225 से अधिक स्टूडेंट्स ने दमदार ब्रश स्ट्रोक्स, बेहतरीन कलर टोंस और उम्दा टेक्निक्स से कला आयामों में गहरे व संश्लिष्ट भावों में गुंथे विषयवस्तु को उबारने की शिद्दत से कोशिश की है जो कलाप्रेमियों को अंतर्मन को छूती है।
जवाहर कला केन्द्र की चतुर्दिक, सुदर्शन, सुकृति और सुरेख आर्ट गैलेरीज में करीब 2200 से अधिक आर्ट फॉर्म्स डिसप्ले किए हैं जो कलाप्रेमियों का ध्यान आकृष्ट करते हैं। इसमें दृश्य कला विभाग के बीएफए और एमएफए के स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी और कला के विविध आयामों से लबरेज आर्टफॉम्स देखने को मिले। एग्जीबिशन 9 अप्रेल तक प्रात: 11 से शाम 7 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।