बिजनेस फेमिली से हूं और ससुराल में भी बिजनेस ही मिला- नेहा
फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की नई चेयरपर्सन नेहा ढड्डा मीडिया से हुई रूबरू
अनन्य सोच, जयपुर। फक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की नई चेयरपर्सन नेहा ढड्डा ने कहा बिजनेस फेमिली से हूं और ससुराल में भी बिजनेस ही मिला। एक दिन सोचा कि बिजनेस तो चलता रहेगा, खुदको थोड़ा और अपडेट किया जाए। ये ही कारण था, कि शादी के 18 साल बाद एमबीए किया। क्योंकि पढ़ाई कहीं न कहीं काम आती है। मैं अपने ग्रांड फादर के करीब रही। मेरी सब चीज उनसे ही शुरू होती थी। उनसे बहुत सीखने को मिला और उन्होंने भरपूर सपोर्ट दिया। पेरेंट्स ने मोटिवेट किया और शादी के बाद इन लॉज ने सपोर्ट किया। अब चेयरपर्सन बनी हूं तो मेरी जिम्मेदारी है, कि मेरे पहले रहे चेयरपर्संस और अन्य सीनियर्स के कामों को आगे लेकर जाऊ।
सीएसआर पर रहेगा फोकस
जब फिक्की फ्लो शुरू हुआ, तब से जुड़ी हुई हूं। सभी लीडर्स के साथ काम किया है। बात की जाए चेंजेज की तो हर स्टेप में चेंजेज आए हैं। मेरा और सभी का आत्मविश्वास बढ़ा है। अब मेरा काम रोल मॉडल्स के काम को आगे लेजाना है। हालांकि मेरा अपना फ्लेवर है। सीएसआर की ओर ज्यादा ध्यान देती हूं। इससे पहले भी संगठन में मुझे सीएसआर के काम दिए गए थे। इसमें फादर इन लॉ की भी भूमिका है। क्योंकि उन्होंने एक स्कूल गोद ले रखा है। एक दिन पूरी फेमिली को वे उस स्कूल में ले गए। उन्होंने पूछा बच्चों के लिए कुछ करना चाहोगी? बस वहीं से बच्चों से जुड़ गई और उनको इंग्लिश व गणित पढ़ाने लगी। काफी साल ये सिलसिला चलता रहा और मेरा बच्चों से एक अनूठा रिश्ता बन गया। आज भी हर शनिवार को वहां जाना होता है और कई तरह की एक्टिविटीज साथ करते हैं।
गांव की महिलाएं मोबाइल से करें काम:
फ्लो ने एक गांव गोद लिया था। मेरा उद्देश्य है कि महिलाओं में डिजिटल लिटरेसी बढ़ाई जाए। मेरा इस पर फोकस होगा। महिला या सभी गांव के लोग मोबाइल से ऑन लाइन सारे काम करें। बहुत सी महिलाएं हैं, जो अच्छा काम कर रही हैं। ऐसे में उनको डिजिटल लिटरेसी की नॉलेज दी जाएगी। ई-केटलॉग लाएंगे।
फ्लो के लिए बिजनेस प्रमोशन:
बात की जाए फ्लो मैंबर्स की तो उनके लिए बिजनेस प्रमोशन इवेंट्स कराए जाएंगे। स्टार्टअप्स और एमएसएमई को आगे लेकर जाएंगे। कई मैंबर्स हैं, जिनको सरकारी पॉलिसी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उनके लिए वर्कशॉप होगी और एमएसएमई आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
नई कार्यकारिणी:
गुरुवार को हुई पहली कॉन्फ्रेंस में एफएलओ के नए पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों का परिचय हुआ। नए कार्यकारी बोर्ड में मुद्रिका धोका (तत्कालीन पूर्व अध्यक्ष), सरघुश्री पोद्दार (सीनियर वाइस चेयरपर्सन), नेहा अरोड़ा (उपाध्यक्ष), वृंदा कोठारी (कोषाध्यक्ष), डॉ. रिम्मी शेखावत (सचिव) और जीबी सदस्य अर्चना सुराणा और मीनल जैन शामिल हैं।