Jaipur Literature Festival: टीमवर्क आर्ट्स ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के हाईलाइट्स साझा किए 

Jaipur Literature Festival: टीमवर्क आर्ट्स ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के हाईलाइट्स साझा किए 

Ananya soch: Jaipur Literature Festival

अनन्य सोच। Jaipur Literature Festival:1 से 5 फरवरी को होटल क्लार्क्स आमेर में होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस सिलसिले में टीमवर्क आर्ट्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें फेस्टिवल के 17वें संस्करण के विषय में विस्तार से मीडिया को बताया. साहित्य के इस महाकुम्भ में देश-दुनिया के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे और इसमें 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं प्रस्तुत की जाएंगी. फेस्टिवल में साहित्य की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मिलित किया जाएगा.

मीडिया को संबोधित करते हुए टीमवर्क्स आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा ने कहा कि हम अपने नए स्ट्रेजिक पार्टनर संजय अग्रवाल और उनके फैमिली ऑफिस का स्वागत करते हैं, जो साहित्य और कला की समृद्धि में योगदान देंगे.

AU स्माल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ, संजय अग्रवाल ने कहा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया के प्रमुख लिटरेचर फेस्टिवल में से एक है। कांफ्रेंस में साउथ एशिया के सबसे बड़े पब्लिशिंग एन्क्लेव, जयपुर बुकमार्क jaipur bookmark (JBM) के प्रमुख सत्र भी साझा किये गए. जेबीएम का आयोजन फेस्टिवल के साथ ही 5 दिन के लिए किया जाएगा, जिसमें पब्लिशिंग इंडस्ट्री के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और प्रकाशन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे. जेबीएम में ही राइट्स कैटलॉग का भी लोकार्पण होगा, जिसमें विभिन्न भाषाओँ की किताबों और उनके उपलब्ध राइट्स का वर्णन होगा.