Jawahar Kala Kendra foundation day: 7 अप्रैल से दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह

Jawahar Kala Kendra foundation day: 7 अप्रैल से दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह

Ananya soch: Jawahar Kala Kendra foundation day

अनन्य सोच, जयपुर। Jawahar Kala Kendra foundation day: Jawahar Kala Kendra 8 अप्रैल को अपनी स्थापना के 31 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है. इस अवसर पर केन्द्र की ओर से दो दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहा है. 7 अप्रैल को सायं सात बजे रंगायन सभागार में ग़ज़ल गायन प्रस्तुति होगी. नव को पहचान और अनुभव को सम्मान के ध्येय के साथ आयोजित कार्यक्रम में नवोदित कलाकार नवदीप सिंह झाला और सा रे गा मा पा मेगा फाइनल विनर गायक मो. वकील एवं समूह के कलाकार ग़ज़लों का गुलदस्ता सजाएंगे.

8 अप्रैल को लोक कला के लालित्य के साथ शाम सजेगी। सायं सात बजे से रंगायन सभागार में लोक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. इसमें मशहूर गायिका सीमा मिश्रा अपने सुरीले गीतों से समां बांधेगी. ग़ाज़ी ख़ान बरणा और उनके साथी मांगणियार सिम्फनी से महफिल को लोक कला के रंग में रंगेंगे. वहीं केन्द्र में डॉ. रूप सिंह शेखावत के निर्देशन में जारी लोक नृत्य कार्यशाला के प्रतिभागी कृष्णायन में सायं 5:30 बजे से लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे. 

जवाहर कला केन्द्र की ओर से 8 से 14 अप्रैल तक प्रात: 11:00 से सायं 7:00 बजे दो प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा. स्फटिक दीर्घा में केन्द्र के कला संग्रह को प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं अलंकार कला दीर्घा में होने वाली 'जवाहर कला केंद्र- एक सिंहावलोकन प्रदर्शनी' में केन्द्र के कलात्मक सफर के सौंदर्य को बयां करने वाले छायाचित्र व प्रिंट प्रदर्शित होंगे.