जयपुर की आर्टिस्ट नैनिता शर्मा ने भगवान खाटू श्याम जी के अमर जीवन का किया चित्रण 

जयपुर की आर्टिस्ट नैनिता शर्मा ने भगवान खाटू श्याम जी के अमर जीवन का किया चित्रण 

Ananya soch

अनन्य सोच। जयपुर की आर्टिस्ट नैनिता शर्मा ने खाटू श्यामजी के जीवन पर आधारित एक 90 फीट लंबी चित्र श्रृंखला का खाटू श्यामजी के प्राकट्य स्थल पर अनावरण किया गया है. शर्मा की ऑयल व एक्रेलिक पेंट्स से बनाई गई यह चित्र श्रृंखला भीम पौत्र व घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक के जीवन और बलिदान को विस्तार से दर्शाता है. पूरी श्रृंखला को तैयार करने में एक वर्ष से अधिक का समय लगा, जिसमें पुस्तके एवं फिल्मों का अध्ययन करके प्रामाणिक कथा को साकार किया गया है. महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन करते हुए २० चित्र तैयार किए गए. हर चित्र को पहले छोटे पैमाने पर तैयार करने के बाद बड़े कैनवास पर उकेरा गया है. इस श्रंखला में डिटेलिंग को ध्यान रखते हुए चित्रों को बनाया गया. उदाहरण के लिए कथा के आखिरी सीन में जब श्याम बाबा का सुंदर मंदिर निर्माण हुआ, तब कैसे भक्त गण श्री फल लेकर अपनी इच्छा पूरी के लिए बाबा के मंदिर आए व गुलाब के फूल बाबा को प्रसन्न करने के लिए एक बालिका लेकर आई इत्यादि. आर्टिस्ट नैनिता शर्मा ने बताया कि यह चित्र श्रृंखला हमारी विरासत की कालजयी कहानियों को जीवित रखने के लिए उनकी पेशकश है.