International Dance Day: अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस आज, कथक, भरतनाट्यम, हिप हॉप, बैले, साल्सा, लावणी जैसे डांस दुनियाभर में लोकप्रिय

International Dance Day: बॉलीवुड टाइप डांस का क्रेज यूथ में ज्यादा

International Dance Day: अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस आज, कथक, भरतनाट्यम, हिप हॉप, बैले, साल्सा, लावणी जैसे डांस दुनियाभर में लोकप्रिय

Avinash parasar

Ananya soch: International Dance Day

अनन्य सोच। International Dance Day: हर साल 29 अप्रैल का दिन दुनियाभर में International Dance Day के रूप में मनाया जाता है. जिसका मकसद लोगों को नृत्य का महत्व बताना है.

साथ ही इसके जरिए दुनियाभर के डांसर्स को प्रोत्साहित भी करना है। Kathak, Bharatnatyam, Hip Hop, Balle, Salsa, Lavani जैसे कई डांस फॉर्म हैं, जो दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. यह दिन डांस के जादूगर कहे जाने वाला जॉर्जेस नोबेर को समर्पित है. डांसर्स का मानना है कि डांस करके सिर्फ दिल ही नहीं खुश होता बल्कि ये आपको फिट रखने का भी काम करता है.

राजस्थान में घूमर सबसे लोकप्रिय लोक नृत्यों में से एक है. लेकिन यूथ का क्रेज बहुत कम देखने को मिलता है. इसके अलावा कालबेलिया, भवई, कच्छी घोड़ी, गैर नृत्य, चारी, कठपुतली नृत्य भी राजस्थान की संस्कृति का बखान तो करते है, लेकिन ज्यादा प्रचार नहीं होने की वजह से ये नृत्य कलाएं आम लोगों में लोकप्रिय नहीं है. 

 इनका कहना है.......

आज बच्चों युवाओं में बॉलीवुड और हिप हॉप टाइप हांस को ज्यादा पसंद करते है. क्षेत्रीय डांस का क्रेज युथ में बढ़ा तो है, लेकिन बॉलीवुड टाइप के डांस को ही ज्यादा वरीयता देते है. राजस्थान में घूमर डांस बहुत प्रसिद्ध है, लेकिन यूथ में इसका क्रेज ज्यादा देखने को मिलता.

सोनाली कंवर (कोरियोग्राफर)

एक डांसर के तौर पर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में डांस का महत्व बहुत है. इससे वो अपने आप को फिट और मूड फ्रेश रख सकता है. 

अल्का श्रीवास्तव (कोरियाग्राफर)

नृत्य कला की दिशा में विकास बहुत धीमी गति से हो रहा है. बच्चों को प्रोपर गाइडेंस नहीं मिल पा रहा है. बच्चों में कथक जैसी विभाओं में बच्चों का संज्ञान कम देखने को मिल रहा है. 

श्वेता गर्ग (कथक नृत्यांगना)