दी एवरग्रीन देव आनंद सोसायटी 25 सितम्बर को मनाएगी देवानंद की याद में गीतों की शाम

दी एवरग्रीन देव आनंद सोसायटी 25 सितम्बर को मनाएगी देवानंद की याद में गीतों की शाम

Ananya soch:

अनन्य सोच। The Evergreen Dev Anand Society: हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद—जिनकी मुस्कान पर दिल धड़क उठते थे, जिनकी शोखी और अंदाज़ आज भी सुनने वालों के दिलों को छू लेते हैं—उनकी जयंती की पूर्व संध्या इस बार भी सुरों और यादों की महफ़िल से जगमगाएगी. The Evergreen Dev Anand Society 25 सितम्बर को सदाबहार अभिनेता देवानंद के चाहने वालों के लिए एक खास आयोजन करने जा रही है. 

इस सुरमयी संध्या का आयोजन न्यू आतिश मार्केट स्थित होटल रेनसेट में होगा. शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के संस्थापक और देवानंद के हार्डकोर फैन रवि कामरा अपने साथियों के साथ करेंगे. मंच पर शहर के कई शौकिया गायक-गायिकाएँ देव आनंद की फिल्मों के सदाबहार गीतों को अपनी आवाज़ देंगे और उनकी यादों को जीवंत करेंगे. 

इस मौके पर मुख्य अतिथि होंगे चूरू के व्यवसायी सुरेश पोद्दार, जो एम.डी. मयूर कोर्ट्स हैं और देव आनंद के दीवाने माने जाते हैं। पोद्दार कहते हैं—
"दिनभर चाहे सुस्ती छाई रहे, लेकिन देव आनंद का नाम आते ही दिलो-दिमाग शोखी और जोश से भर जाता है."

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में धर्मेंद्र छाबड़ा, राजेश शर्मा, अजमेर के अनिल जैन, किशोर सरावगी, राज कुमार लोटा और नवनीत पंजाबी शामिल हैं, जो अपने स्वर और अंदाज़ से महफ़िल को देव साहब के नग़मों की खुशबू से भर देंगे. 

2014 से जारी है सिलसिला

रवि कामरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2014 में दी एवरग्रीन देव आनंद सोसायटी की स्थापना की थी. वर्तमान में अमिताभ जैन सचिव, राकेश गुप्ता कोषाध्यक्ष और सतिंदर सिंह सह-सचिव के रूप में संस्था की सक्रिय धुरी बने हुए हैं. स्थापना के बाद से यह सोसायटी हर साल देव आनंद के कृतित्व और उनके सदाबहार अंदाज़ पर आधारित कार्यक्रम करती आ रही है.