Rajasthan Film Festival: राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं क्षेत्रीय भाषाओं की बेहतरीन फिल्में
Rajasthan Film Festival: 24 सिंतंबर को आयोजित किया जाएगा राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का 10वां संस्करण
Ananya soch: Rajasthan Film Festival
अनन्य सोच, जयपुर। Rajasthan Film Festival: राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (Rajasthan Film Festival) (आरएफएफ) का 10वां संस्करण 24 सितंबर को मान पैलेस में आयोजित किया जाएगा. आरएफएफ ( Rajasthan Film Festival) की डायरेक्टर संजना शर्मा ने बताया कि फेस्टिवल के लिए फिल्म निर्देशक व अभिनेता दीपक तिजोरी (actor deepak tijori), निर्देशक इन्द्रजीत बंसल व मोहन वीणा के जनक पंडित विश्वमोहन भट्ट जूरी में शामिल है. इनके द्वारा फिल्मों का बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट कोरियोग्राफर, बेस्ट मेल व फीमेल सिंगर, बेस्ट एक्शन डायरेक्टर व बेस्ट सिनेमेटोग्राफर जैसे पुरस्कारों के लिए अंतिम चयन किया गया है. Rajasthan Film Festival के प्रेाग्रामिंग हेड अनिल जैन ने बताया कि प्रसिद्ध अभिनेता तुषार कपूर (actor tusshar kapoor) व फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा (Film Critic Komal Nahta) द्वारा अवॉर्ड नाइट का होस्ट किया जाएगा