एक्टर आफताब शिवदसानी ने कहा, आजकल इंडस्ट्री भाई भतीजावाद से हटकर काम कर रहे हैं

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदसानी और कविता त्रिपाठी स्टारर लव स्टोरी बेस्ड सॉन्ग तन्हाइयां की प्रेस कांफ्रेंस का हुआ आयोजन।  -- एक्टर सहित सॉन्ग के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने शेयर की सॉन्ग से जुड़ी जानकारियां, म्यूजिक इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड्स पर डाला फोकस। 

एक्टर आफताब शिवदसानी ने कहा, आजकल इंडस्ट्री भाई भतीजावाद से हटकर काम कर रहे हैं

Ananya soch

अनन्य सोच। बॉलीवुड में नई सुरों की धुन और दिलों को छूने वाली कहानियों के साथ 'तनहाइयां' गीत का प्रमोशन जयपुर में धूमधाम से किया गया. एक्टर आफताब शिवदसानी का कहना है कि इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए आपको किस्मत और टैलेंट दोनों की जरूरत पड़ती है. आजकल इंडस्ट्री भाई भतीजावाद से हटकर काम कर रहे हैं और कंटेंट सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है.

मुझे खुशी है कि मैं मरती जैसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहा हूं. आफताब ने ये बात सोमवार को अपने नए सॉन्ग तनहाइयां के प्रमोशन इवेंट में कहीं. शहर में हुए इस प्रमोशन इवेंट में आफताब ने मीडिया के जयपुर के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यहां के रॉयल वेलकम से काफी प्रभावित होता हूं.

जयपुर आना जाना लगा रहता है और इस सॉन्ग की शूटिंग भी जयपुर में हुई है. अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर एक्टर ने बताया कि उनकी तीन चार फिल्में आने वाली हैं, जिसमें एक हॉरर एक कॉमेडी और एक सस्पेंस है. सॉन्ग के बारे में बताया कि वे एक लव स्टोरी बेस्ड सॉन्ग है.

इस गीत के निर्देशक अमन प्रजापत और निर्माता सौरभ प्रजापत भी इरा प्रमोशन कार्यक्रम में शामिल हुए. आफताब ने कहा कि तनहाइयों सॉन्ग प्रेम की गहराई को बयां करता है, जिसमें से किरदारों के बीच की दूरियों और भावनात्मक उलझनों को खूबसूरती से दर्शाया गया है. सॉन्ग के निर्देशक अमन प्रजापत ने बताया कि 'तनहाइयां' का विचार उनके दिल के बेहद करीब है, और उन्होंने इसे सबसे सरल और संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। साथ ही, निर्माता सौरभ प्रजापत ने इस गीत में अपनाए गए नए तकनीकी और कलात्मक प्रयोगों की जानकारी देते हुए इसे दर्शकों तक पहुँचाने की उम्मीद जताई।