21 नवंबर तक चलेंगे निम्बार्क जयंती के भव्य आयोजन

21 नवंबर तक चलेंगे  निम्बार्क जयंती के भव्य आयोजन

Ananya soch: Nimbarka Jayanti 

अनन्य सोच। Nimbarka Jayanti: सुदर्शनचक्रावतार, स्वाभाविक द्वैताद्वैत सिद्धान्त प्रवर्तक जगद्गुरु निम्बार्काचार्य का Jayanti utsav जयपुर में श्रीनिम्बार्क परिषद् के तत्वावधान में 9 से 21 नवम्बर तक जयपुर में चल रहा है. 

सूक्ष्म शालिग्राम भगवान का हुआ महाभिषेक

रविवार को इस भव्य आयोजन की शुरुआत श्रीसर्वेश्वर प्रभु, श्रीहंस भगवान, और सनकादिक प्राकट्योत्सव के साथ हुई. श्रीसरसबिहारी जी मंदिर में विराजमान सूक्ष्म शालिग्राम प्रभु का विभिन्न द्रव्यों से महाभिषेक और महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया. 

21 नवंबर तक लगातार होंगे कार्यक्रम

श्रीनिम्बार्क परिषद के महामंत्री अमित शर्मा ने जानकारी दी कि निम्बार्क जयंती के अवसर पर मंदिर श्रीमाधोबिहारी, स्टेशन रोड, जयपुर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन 21 नवंबर तक किया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में देशभर से पधारे संतों, महंतों, और विद्वानों के सान्निध्य में श्रीनिम्बार्क भगवान का अभिषेक, बधाई गान, आचार्य चरित्र कथा, भव्य रासलीला दर्शन, श्रीसर्वेश्वर-जयादित्य-पञ्चाङ्गम् तथा श्रीसरस पद माधुरी का विमोचन, संत-विद्वत समागम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. 

देवउठनी एकादशी को होगा तुलसी विवाह

इस समारोह के अंतर्गत मंगलवार को कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर सायं 6 बजे से श्रीतुलसी-शलिग्राम विवाह महोत्सव तथा आचार्य प्राकट्य बधाई गान का आयोजन श्रीसर्वेश्वर निम्बार्क सेवाधाम, भांकरोटा, जयपुर में किया जाएगा. श्रीनिम्बार्क परिषद का यह आयोजन संपूर्ण भारत के वैष्णवों और संतों के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है, जिसमें भगवान निम्बार्क के सिद्धांतों एवं आचार्यों के योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा.