Happy birthday google: गूगल जेमिनी, एआई की दुनिया में चैटजीपीटी का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी

Happy birthday google: गूगल जेमिनी, एआई की दुनिया में चैटजीपीटी का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी

Ananya soch: Google Gemini ChatGPTs biggest rival in the world of AI

अनन्य सोच। artificial intelligence (एआई) के क्षेत्र में जब open AI का ChatGPT एक क्रांति के रूप में सामने आया था, तब Google ने अपने जवाब में ‘बार्ड’ पेश किया. आज वही ‘बार्ड’ नए रूप में Google Gemini बनकर सामने है और ChatGPT को कड़ी टक्कर दे रहा है. 2025 में लॉन्च हुए इसके अपडेटेड वर्जन Gemini 2.0 और 2.5 प्रो – ने न सिर्फ सटीकता में सुधार किया है बल्कि गूगल इकोसिस्टम के साथ गहरा एकीकरण भी प्रदान किया है.

Multimodal AI models की ताकत

Gemini को Multimodal क्षमताओं के साथ विकसित किया गया है. यह टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और कोड को समझने और उत्पन्न करने में सक्षम है. रीयल-टाइम वेब सर्च (Real-time web search) से जुड़ाव इसकी सबसे बड़ी ताकत है. उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यूजर यात्रा योजना बनाता है तो Gemini Google Maps के साथ सीधे इंटीग्रेट होकर ट्रैफिक और मौसम की जानकारी तुरंत उपलब्ध कराता है. इसके मुकाबले, चैटजीपीटी वेब एक्सेस के लिए बिंग सर्च पर निर्भर है, जो उतना सहज नहीं है.

गूगल वर्कस्पेस में बेजोड़ इंटीग्रेशन

जेमिनी की लोकप्रियता में उछाल का सबसे बड़ा कारण है. इसका google workspace (जीमेल, डॉक्स, शीट्स) के साथ गहरा जुड़ाव। यह ईमेल ड्राफ्टिंग, डेटा एनालिसिस और मीटिंग समरी जैसी प्रोफेशनल जरूरतों को तुरंत पूरा करता है। शिक्षा क्षेत्र में यह छात्रों को जटिल विषयों की इंटरैक्टिव और विजुअल व्याख्या भी देता है। हालिया सर्वे में 60% यूजर्स ने जेमिनी को चैटजीपीटी से ज्यादा विश्वसनीय माना है, खासकर सटीकता और कम 'हैलुसिनेशन' की वजह से. 

चैटजीपीटी बनाम जेमिनी

दोनों एआई टूल्स की अपनी-अपनी खूबियां हैं. 

  • ChatGPT रचनात्मक लेखन और कोडिंग में आगे है. 

  • Gemini इमेज जेनरेशन और वीडियो एनालिसिस में बेहतर है. 

Gemini का 2.5 फ्लैश मॉडल फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है और चैटजीपीटी-4ओ मिनी से बेहतर रीजनिंग क्षमता दिखाता है. हालांकि, जेमिनी संवेदनशील और राजनीतिक विषयों पर अधिक सतर्क है, जबकि चैटजीपीटी अपेक्षाकृत खुले अंदाज में जवाब देता है.

चुनौतियां और भविष्य

जेमिनी के साथ प्राइवेसी चिंताएं भी जुड़ी हैं क्योंकि यह गूगल सर्च इंटीग्रेशन पर आधारित है. वहीं, चैटजीपीटी पर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लगे हैं. इसके बावजूद, जेमिनी ने 2025 में 40% मार्केट शेयर हासिल कर लिया है, खासकर एंड्रॉयड यूजर्स के बीच. आने वाले समय में जेमिनी वॉइस मोड और एडवांस्ड रीजनिंग फीचर्स के साथ और मजबूत होता दिखाई देगा.

अगर आप गूगल इकोसिस्टम का हिस्सा हैं तो जेमिनी आपके लिए चैटजीपीटी का बेहतरीन विकल्प है. यह न केवल प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ा रहा है बल्कि एआई को और अधिक उपयोगी और उत्पादक बना रहा है. हालांकि, यह याद रखना जरूरी है कि कोई भी एआई इंसानी बुद्धि का विकल्प नहीं बन सकता – यह केवल एक सहायक है. 

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम (Ananya soch) यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं. इस जानकारी को विभिन्न स्रोतों से लिया गया है. विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.